Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्या उत्तराखंड में कांग्रेस ने स्वीकार कर ली है हार! , नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के बयान से कुछ ऐसा लगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्या उत्तराखंड में कांग्रेस ने स्वीकार कर ली है हार! , नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के बयान से कुछ ऐसा लगा

देहरादून । उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया । इस सब के बाद अब पार्टी बूथ पर अपनी रणनीति को अंजाम देने के काम में जुट गई है । इस सब से के बीच जहां कांग्रेस राज्य की पांचों सीटों पर अपनी जीत के दावे कर रही है, वहीं पार्टी की नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेत्री इंदिरा ह्रदयेश के एक बयान में पार्टी की स्थिति के बारे में कुछ संकेत दिए हैं । इंदिरा ह्रदयेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब से वह आई हैं तब से वह यह बात को पूरे दावे के साथ कह सकती है टिहरी सीट कांग्रेस निश्चित जीत रही है , लेकिन नैनीताल , पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर टक्कर है । इस पर कल तक हालात साफ हो जाएंगे।

भाजपा उम्मीदवार रमेश पोखरियाल के नामांकन को हाईकोर्ट में फिर चुनौती , 12 अप्रैल को सुनवाई

बता दें कि चुनावों से पहले नेता लोग अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदाताओं का विश्वास अपनी पार्टीा में बनाए रखने के लिए अपनी जीत के दावे अंतिम दौर तक करते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि वह टिहरी में तो जीत रहे हैं , लेकिन पौड़ी , अल्मोड़ा और नैनीताल सीटों पर कांग्रेस को टक्कर मिल रही है । खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने हरिद्वार सीट का जिक्र ही नहीं किया । हरिद्वार सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक है, जिनके खिलाफ भाजपा के ही बागी नेता ने हाईकोर्ट में उनके नामांकन को चुनौती दी है। ऐसी स्थिति के बावजूद ह्रदयेश का पोखरियाल के बारे में कुछ नहीं करना , अजब लगा ।

फौजियों की सबसे हिमायती पार्टी है भाजपा, सेना के लिए किए सबसे बेहतर काम - सरथ चंद

बहरहाल, उन्होंने कहा-अब तक टिहरी सीट पर हालात साफ हो गए हैं, बाकि सीटों पर कल तक स्थिति साफ हो जाएगा । बता दें कि 11 मार्च को पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम 5 बजे उत्तराखंड में चुनाव प्रचार बंद हो गया है।


प्रमुख सचिव वन के खिलाफ जमानती वारंट , SSP देहरादून को 22 अप्रैल को हाईकोर्ट में पेश करने के निर्देश

 

 

 

 

Todays Beets: