Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नई टिहरी में पानी की किल्लत पर कांग्रेस का ‘बंठा-गगरी’ प्रदर्शन, सरकार पर लगाए कई आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नई टिहरी में पानी की किल्लत पर कांग्रेस का ‘बंठा-गगरी’ प्रदर्शन, सरकार पर लगाए कई आरोप

देहरादून। राज्य में बढ़ती गर्मी के चलते लोगों को पानी की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। टिहरी जिले से विस्थापित होकर बनी नई टिहरी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ  राज्य सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर खाली बंठा और गगरी लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि टिहरी झील से देश के दूसरे इलाकों को पानी मुहैया कराई जा रही है लेकिन नई टिहरी के लोगांे को पेयजल की आपूर्ति के लिए अभी भी हैंडपंप और दूसरे श्रोतों पर निर्भर करना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों को गर्मी से मिलेगी राहत, घरेलू दरों पर होगी  बिजली बिल की वसूली 


गौरतलब है कि नई टिहरी में पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से रैली निकाली और मटकी फोड़ते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाए। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ अपनी मौज-मस्ती में डूबी हुई है और जनता पानी की समस्या से परेशान है। उन्होंने कहा कि पानी का श्रोत घर में होने के बावजूद लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने शहर में शीघ्र शुद्ध पेयजल आपूर्ति, खराब हैंडपंपों को दुरस्त करने, जीर्ण-शीर्ण पेयजल लाईनों को ठीक करने, पेयजल बिलों को माफ करने, पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों क्षेत्रों में टैकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने सहित अन्य मांगों की मांग की है। 

Todays Beets: