Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में दोहरी पुलिस व्यवस्था होगी खत्म, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में दोहरी पुलिस व्यवस्था होगी खत्म, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

नैनीताल। राज्य में दोहरी पुलिस व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं और इसे खत्म करने को कहा है। वहीं दूर-दराज के इलाके में पुलिस चौकियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि उत्तराखंड देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां आज भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था कायम है जबकि दूसरे राज्यों में राजस्व की जगह सिविल पुलिस काम कर रही है। 

150 साल से ज्यादा पुरानी प्रथा

गौरतलब है कि उत्तराखंड में दोहरी पुलिस व्यवस्था का इतिहास कोई नया नहीं है। यह व्यवस्था 156 साल पुरानी है, 1866 में जब देश के दूसरे हिस्सों में राजस्व की जगह सिविल पुलिस ले रही थी, तब तत्कालीन कुमाऊं और गढ़वाल कमिश्नर सर हेनरी रैमजे ने पहाड़ में सिविल पुलिस के दखल पर रोक लगा दी थी। इतने सालों के बाद अब न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ ने पुरानी व्यवस्था खत्म कर नई व्यवस्था 6 महीने के अंदर लागू करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट तथा पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट स्थापित करने को भी कहा है। यहां बता दें कि टिहरी में 6 साल पहले हुई दहेज हत्या के मामले पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक ही राज्य में दो पुलिस व्यवस्था नहीं चल सकती है।

ये भी पढ़ें - वरिष्ठता खत्म होने पर भड़के शिक्षक, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी 


लोगों ने किया था विरोध

आपको बता दें कि कोर्ट ने कहा कि हत्या के मामले में वैज्ञानिक तथ्यों की कमी पाई गई है जबकि इस तरह के मामले में तथ्य जरूरी होते हैं। जांच रिपोर्ट में यह भी पता चला कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की व्यवस्था होने से हत्या जैसे केस की जांच सभी तरीके से मुमकिन नहीं हो पाती है। बता दें कि पिछली सरकार द्वारा सिविल पुलिस थाना खोले जाने का भारी विरोध किया गया था उसके बाद सरकार से उसे रद्द कर दिया था। राज्य में मौजूदा समय में 58 फीसदी क्षेत्र पर राजस्व पुलिस है जबकि सिर्फ 42 फीसदी क्षेत्रों में ही सिविल पुलिस है।

Todays Beets: