Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

माॅर्चरी में रखी लाश अचानक हो गई जिन्दा, लोगों ने मचाया बवाल, भेल अस्पताल प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
माॅर्चरी में रखी लाश अचानक हो गई जिन्दा, लोगों ने मचाया बवाल, भेल अस्पताल प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन

हरिद्वार। हरिद्वार के बीएचईएल (भेल) स्थित अस्पताल में अजीबो-गरीब घटना हुई है। यहां में रखी लाश अचानक जिंदा हो उठी। जैसे ही लाश को माॅर्चरी से बाहर निकाला गया तो उसने न सिर्फ करवट बदली बल्कि उल्टी भी की। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हैं। शनिवार को जब उनके परिजन शव लेने पहुंचे तो यह देखकर डाॅक्टरों पर हत्या के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने सवाल उठाए कि मॉर्चरी में मृत व्यक्ति कैसे उल्टी कर सकता है। भेल अस्पताल के डाॅक्टर भी इस घटना से हैरान हैं। 

जिन्दा व्यक्ति को रखा माॅर्चरी में

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात भेल कर्मचारी कृष्ण कुमार निवासी ज्वालापुर काम करते हुए गिर गया था इसके बाद उन्हें भेल अस्पताल में लाया गया। यहां डॉक्टर ने शुरुआती जांच करने के बाद कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुरोध पर आए सीनियर डाॅक्टर ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस दौरान डाॅक्टरों ने कृष्ण कुमार की दो बार ईसीजी की लेकिन कृष्ण कुमार के शरीर में डाॅक्टरों को उसके जीवित होने के कोई लक्षण नहीं दिखे। इसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी होने तक शव लगभग डेढ़ घटे तक स्ट्रेचर पर रखा रहा। 


जांच का आश्वासन

यहां बता दें सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद रात के करीब साढ़े 12 बजे घरवालों ने उसके शव को माॅर्चरी में रखवा दिया। शनिवार सुबह जब परिजन शव लेने आए तो शव ने करवट बदली हुई थी और उसने उल्टी कर रखी थी। यह देख परिजन हैरान रह गए और उन्होंने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि जीवित कृष्ण कुमार को मरा हुआ बताकर मॉर्चरी में रखवा दिया गया। लोगों ने भी मौके पर आकर भेल अस्पताल प्रबंधन पर कृष्ण कुमार को मारने का आरोप लगाया। इसके बाद प्रभारी सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की पूरी जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

Todays Beets: