Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इस ‘उत्तराखंडी’ ने ढूंढ़ निकाली गूगल की गलती, इनाम के साथ मिला शिकागो आने का निमंत्रण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इस ‘उत्तराखंडी’ ने ढूंढ़ निकाली गूगल की गलती, इनाम के साथ मिला शिकागो आने का निमंत्रण

देहरादून। देहरादून की एक कंपनी में काम करने वाले 24 वर्षीय साइबर एक्सपर्ट सत्यम रस्तोगी ने दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल में गलती ढूंढ़ निकाली है। गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन में गलती निकालकर सत्यम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बड़ी बात यह है कि गूगल ने भी अपनी गलती को स्वीकार किया है और गूगल की सिक्योरिटी टीम ने सत्यम को 500 डाॅलर की प्रोत्साहन राशि बतौर इनाम दिया है। बता दें कि सत्यम रस्तोगी देहरादून की बेमको साइबर सिक्योरिटी में वेब एप्लीकेशन सिक्योरिटी रिसर्च और हैकर (सीनियर मैनेजर) के पद पर कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि सत्यम ने गूगल की साइट पर आने वाले ‘फेमबीट’ जिस पर गूगल का विज्ञापन आता है उसमें सीएसआरएफ नाम का बग (वायरस) ढूंढ निकाला है। वायरस के मिलते ही सत्यम ने गूगल की सिक्योरिटी टीम को फौरन एक मेल भेजा। मेल मिलने के बाद गूगल की ओर से भी वायरस की पुष्टि कर दी गई। बड़ी बात यह है कि गूगल ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सत्यम को बतौर इनाम 500 डाॅलर की प्रोत्साहन राशि दी गई है। 

ये भी पढ़ें - देहरादून में 200 बच्चों के धर्म परिवर्तन से हड़कंप!, पुलिस द्वारा घर वापस भेजे गए 


यहां बता दें कि गूगल की सिक्योरिटी टीम ने सत्यम को वलनरेबिलिटी प्रोग्राम के तहत हॉल ऑफ फेम में 541वीं रैंक भी प्रदान की है। अब सत्यम को शिकागो में 2019 में होने वाली वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है।

आपको बता दें कि सत्यम ने पिछले साल एप्पल और माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी की साइट में भी बग ढूंढ़ा था। उस समय भी उन्हें काफी प्रोत्साहन मिला था। सत्यम ने इजराइल के ओएससीपी (ऑफेंसिव सिक्योरिटी सर्टिफाइड प्रोफेशनल) कोर्स की ऑनलाइन पढ़ाई की है जिसे भारत में बहुत कम लोग ही कर पाते हैं। 

Todays Beets: