Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून में 21 से 23 सितम्बर तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, सितारों का लगेगा जमावड़ा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देहरादून में 21 से 23 सितम्बर तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, सितारों का लगेगा जमावड़ा 

देहरादून। अभिनय और कला के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। 21 से 23 सितंबर के बीच दून में देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) का आयोजन होने वाला है। फेटिस्वल के निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि इसमें संगीत निर्देशक, गायक के साथ ही कई बॉलीवुड हस्तियां भी दून पहुंचेंगी। इनमें रमेश सिप्पी, किरण जुनेजा, शर्मन जोशी, विवेक वासवानी, देवेन भोजानी, सुरेंद्र पाल, राजेंद्र गुप्ता, परेश गणनाथ, खयाली और कई अन्य लोगों के नाम शामिलि हैं। 

गौरतलब है कि डीआईएफएफ का मकसद राज्य के उभरते हुए कलाकारों को एक मंच मुहैया कराना है। फेस्टिवल निदेशक का कहना है कि इस आयोजन में डाॅक्यूमेंट्री और शाॅर्ट फिल्मों के अलावा संगीत को भी जगह दी गई है। यहां बता दें कि प्रदेश के कई कलाकार आज हिन्दी सिनेमा की दुनिया में अपनी खास जग बना चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - समय पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले डाॅक्टरों पर गिरी गाज, 49 की नियुक्तियां रद्द

यहां बता दें कि देहरादून के राजपुरा इलाके में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के प्रतिनिधियों के लिए इवेंटफुल यात्राएं भी कराई जाएंगी। शर्मा ने कहा कि डीआईएफएफ का उद्देश्य फिल्म उद्योग में नई प्रतिभा को एक मंच देना है। साथ ही प्रदेश के युवाओं को फिल्म जगत से जोड़ना है।


गौर करने वाली बात है कि देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में राज्य के काॅलेजों और स्कूलों में जाकर प्रतिभाओं को खोजना है। इसके लिए कविता और अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी स्कूल, फिल्म संस्थान और अन्य संचार संस्थान के छात्र भाग ले सकते हैं। 

 

Todays Beets: