Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगले महीने से शुरू होगी दून-पंतनगर हवाई सेवा, अन्य शहर भी जुड़ेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगले महीने से शुरू होगी दून-पंतनगर हवाई सेवा, अन्य शहर भी जुड़ेंगे

देहरादून। देहरादून- पंतनगर हवाई सेवा की शुरुआत का इंतजार करने वालों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। अगले महीने यानी की फरवरी से इसकी नियमित शुरुआत हो जाएगी। इस मार्ग पर यात्री मात्र 2500 रुपये में दून से पंतनगर की हवाई यात्रा कर पाएंगे। यहां हवाई सेवा शुरू होने के बाद अगले 6 महीने के अंदर हिंडन गाजियाबाद से राज्य के 6 शहरों के लिए भी नियमित हवाई सेवा शुरू की जाएगी। 

अन्य शहरों में भी हवाई सेवा

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने इन जगहों पर हवाई सेवा शुरू करने को मंजूरी दे दी है। सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने बताया कि केंद्रीय सचिव ने उन्हें फोन पर इस बात की जानकारी दी है कि दून से पंतनगर हवाई सेवा फरवरी से शुरू किए जाने की जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य के पिथौरागढ़, श्रीनगर, गौचर, अल्मोड़ा, लैंसडौन शहर हवाई सेवा के जरिए सीधे हिंडन गाजियाबाद से जुड़ेंगे। बता दें कि इन शहरों में आने वाले 6 महीने में उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। 

ये भी पढ़ें -महंगे इलाज के दौर में हरिद्वार का जिला अस्पताल ने पेश की मानवता की मिसाल, डाॅक्टर-कर्मचारी मि...

राज्य उठाएगा अपना खर्चा

आपको बता दें कि उड़ान सेवा शुरू करने से पहले वित्तीय प्रावधानों की जांच-पड़ताल की जाएगी। राज्य पर इसका कितना भार पड़ेगा, इसका भी अध्ययन किया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से केंद्र को यह बात स्पष्ट कर दिया है कि  राज्य इस योजना के लिए पूरी तरह तैयार है और राज्य का जो भी शेयर होगा, उसे वहन किया जाएगा।


80 प्रतिशत केंद्र करेगा भरपाई 

यहां गौर करने वाली बात है कि केन्द्र सरकार ने देश में छोटे शहरों के बीच हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम लाॅन्च की है। इस योजना के तहत हवाई टिकटों की न्यूनतम दरें तय की गई हैं। इसके लिए 1 घंटे की उड़ान के लिए 2500 रुपये तय किए गए हैं। इसके बाद इन दरों पर विमानन कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। कंपनियों के रेट एवं उपभोक्ता से लिए जाने वाले शुल्क में जो अंतर आएगा, उसकी भरपाई केंद्र व राज्य सरकार मिल कर करेंगी। केंद्र 80 प्रतिशत व राज्य 20 प्रतिशत भुगतान करेगा।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने में मुश्किल

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जौलीग्रांट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में कुछ तकनीकी अड़चन आ रही है। एयरपोर्ट के पास नदी है, जिस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग को कुछ आपत्ति है लेकिन इसका समाधान निकाला जाएगा। केंद्र से हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर सुझाव दिया जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की तर्ज पर नदी में एलिवेटेड एयर स्ट्रिप तैयार की जाए।

 

Todays Beets: