Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में फंसे दिल्ली-NCR के चारों पर्यटकों को 10वें दिन सकुशल निकाला, 12 किमी बर्फ पर चलकर SDRF ने किया रेस्क्यू

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड में फंसे दिल्ली-NCR के चारों पर्यटकों को 10वें दिन सकुशल निकाला, 12 किमी बर्फ पर चलकर SDRF ने किया रेस्क्यू

देहरादून । पिछले 9 दिनों से उत्तराखंड के चकराता स्थित लोखंड़ी में फंसे दिल्ली -एनसीआर के 4 पर्यटकों को आखिरकार 10वें दिन SDRF की टीम ने सकुशल निकालने में सफलता पाई। पिछले कई दिनों से दिल्ली का यह परिवार बर्फबारी के चलते इलाके में फंस गया था। इन लोगों ने अपना वीडियो बनाकर उत्तराखंड के सीएम समेत स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन मदद आते-आते प्रशासन ने कई दिन लगा दिए। सभी चारों लोग दिल्ली -एनसीआर के शहरों से घूमने के लिए चकराता आए थे और यहां एक होटल में ठहरे हुए थे, लेकिन बर्फबारी के बाद इनकी कार यहां बर्फ में घंस गई थी, इतना ही नहीं ये जिस होटल में ठहरे थे वहां भी खाने पीने का सामान खत्म होने की कगार पर आ गया था। बहरहाल, इन्हें निकाल कर स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोगों ने अपने आप को चकराता के लोखंड़ी में बर्फबारी के चलते फंसा हुआ बताया। उन्होंने बताया कि उनकी कार भी बर्फ में घंस गई है, जबकि जिस होटल में वह ठहरे हुए हैं, वहां खाने पीने की चीजें खत्म हो रही है। मात्र दो दिन के लिए चकराता घूमने आए ये लोग लोखंड़ी के एक होटल में ठहरे थे। इनमें दिल्ली के मालवीय नगर से आए सैय्यद अफसाज और कादरी थे, जबकि रोहिणी से आए आदित्य सिंह और नोएडा उत्तर प्रदेश से आए जोयल शालोन शामिल थे। 


भारी बर्फबारी के चलते मुख्य मार्ग बंद हो गया था, जिसके चलते यह होटल में ही ठहर गए। अगले दिन बर्फबारी और ज्यादा हो गई और इनकी कार भी बर्फबारी में दब गई। पिछले 9 दिनों से ये लोग प्रशासन से अपने रेस्क्यू की गुहार लगा रहे थे, लेकिन वहां तक कोई नहीं पहुंचा। 

मंगलवार को एसडीआरएफ की एक टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम करीब 12 किमी बर्प में पैदल चलने के बाद होटल तक पहुंची । इन लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि उनकी कार को निकालने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

 

Todays Beets: