Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब टोकन के जरिए होंगे बाबा बद्रीनाथ के दर्शन, घंटों लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब टोकन के जरिए होंगे बाबा बद्रीनाथ के दर्शन, घंटों लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं 

देहरादून। भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए निःशुल्क टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होने से अब एक घंटे में करीब 1200 यात्री भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर पाएंगे। टोकन वितरण के लिए दो सेंटरों पर 8 काउंटर लगाए जाएंगे। बता दें कि चारधामों में बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए सबसे ज्यादा यात्री आते हैं। भगवान के दर्शन के लिए 15 मई से 15 जून के बीच सबसे ज्यादा यात्री आते हैं और ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

गौरतलब है कि पिछले साल बद्रीनाथ के दर्शन के लिए करीब 9 लाख श्रद्धालू आए थे। भगवान के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार धाम के टैक्सी स्टैंड और नीलकंठ गेस्ट हाउस को सेंटर बनाया गया है। यहां चार-चार काउंटर लगाए जाएंगे। यहां यात्रियों को मुफ्त में टोकन वितरित किए जाएंगे। मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था 2012 में शुरू की गई थी लेकिन इसके बाद आपदा के कारण लागू नहीं हो पाई। आपको बता दें कि दर्शन का टोकन लेने के लिए किसी तरह के पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी, हां एक से ज्यादा टोकन लेने पर यात्री को अपनी पहचान बतानी पड़ेगी। टोकन पर मंदिर दर्शन का समय लिखा गया होगा। अगर आपके टोकन पर दर्शन समय दोपहर 12 बजे है तो आप 1 बजे तक दर्शन के लिए आ सकता है। बता दें कि दर्शन के लिए टोकन एक दिन पहले से मिलने शुरू हो जाएंगे। गौर करने वाली बात है कि भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में वीआईपी लोग भी पहुंचते हैं अब उन्हें भी टोकन लेना पड़ेगा। उनके टोकन पर तत्काल दर्शन लिखा होगा। इसके लिए प्रति घंटे 10 टोकन आरक्षित रखे जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - राज्य में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए बनेगी नई जांच एजेंसी- त्रिवेन्द्र रावत


साल 2019 से ऑनलाइन मिलेगा टोकन 

मंदिर समिति का कहना है कि टोकन व्यवस्था यदि सफल रही तो अगले साल से इसे ऑनलाइन किया जाएगा। इस तरह से यात्री अपने घर बैठे ही भगवान के दर्शन के लिए समय ले सकते हैं।  इस सुविधा से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एक साथ यात्रा में भीड़ नहीं बढ़ेगी और पूरे सीजन यात्रा सुचारू रहेगी। 

Todays Beets: