Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून के दिनेश कुमार मलेशिया में दिखाएंगे अपने खेल का हुनर, मास्टर्स बास्केटबाॅल टीम में हुआ चयन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून के दिनेश कुमार मलेशिया में दिखाएंगे अपने खेल का हुनर, मास्टर्स बास्केटबाॅल टीम में हुआ चयन

देहरादून। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का जलवा कई मौकों पर दिखाया है। अपनी मेहनत और लगन के बल पर ये खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इनमें देहरादून के रहने वाले दिनेश कुमार का नाम भी जुड़ गया है। दिनेश का चयन मास्टर्स बास्केटबाॅल टीम में किया गया है और वे मलेशिया में 7 से 15 सितंबर के बीच होने वाले एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। खबरों के अनुसार दिनेश उत्तराखंड के एक मात्र खिलाड़ी हैं जिनका चयन इंडिया मास्टर्स बास्केटबाल टीम में हुआ है।

गौरतलब है कि राज्य के कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है। हाल ही में टेनिस में भी उत्तराखंड के खिलाड़ी सौरभ का चयन किया गया है। दून के रहने वाले दिनेश काफी समय से बास्केटबाॅल खेल रहे हैं। उनके चयन पर उत्तरांचल खेल एसोसिएशन ने खुशी जताई है। 

ये भी पढ़ें - अब प्राथमिक शिक्षक संघ में सेवानिवृत्त शिक्षक नहीं बनेंगे पदाधिकारी, जल्द ही हटाने के लिए आएग...

यहां बता दें कि मलेशिया के पेनाग में 7 से 15 सितंबर तक एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भारतीय मास्टर्स बास्केटबॉल टीम 35 प्लस आयु वर्ग में प्रतिभाग करेगी। मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ने दिनेश का चयन इंडिया मास्टर्स बास्केटबाल टीम में किया है। वह उत्तराखंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका चयन टीम में हुआ है। 


ये भी पढ़ें - प्रदेश में सामने आया एक और सड़क निर्माण घोटाला, चंपावत में 28 लाख रुपये का घपला

गौर करने वाली बात है कि दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल में कई पदक जीते हैं। ओएनजीसी में कार्यरत दिनेश कुमार जूनियर इंडिया और ओएनजीसी की टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बता दें कि साल 2017 में उत्तराखंड की टीम ने सीनियर नेशनल बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक जीता था उस टीम के कोच दिनेश कुमार ही थे। इसके अलावा दिनेश कुमार 2015 में केरल में हुए नेशनल गेम्स स्वर्ण पदक, 2011 में दिल्ली में हुई 3गुणा तीन नेशनल चैंपियनिशप में कांस्य पदक और 2014 में भीलवाड़ा में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदेश टीम के कोच रह चुके हैं। 

 

Todays Beets: