Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब शराब पीकर ड्राईविंग सीट पर बैठने पर नहीं होगी गाड़ी स्टार्ट, अल्मोड़ा के छात्रों ने तैयार किया उपकरण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब शराब पीकर ड्राईविंग सीट पर बैठने पर नहीं होगी गाड़ी स्टार्ट, अल्मोड़ा के छात्रों ने तैयार किया उपकरण

देहरादून। शराब पीकर वाहन चलाने पर दुर्घटना होने की खबरें तो हम सबने सुनी है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के छात्रों ने एक ऐसे उपकरण का आविष्कार किया है जिससे अब शराब पीकर गाड़ी चलाना तो दूर चालक की सीट पर बैठने के बाद गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी। इस उपकरण के इस्तेमाल से सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक लगाम लगेगी।  फिलहाल इसकी जांच मानेसर स्थित आई कैड, गुड़गांव स्थित एसजीएस लैब व पुणो स्थित एआरएआइ संस्थान में चल रही है।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएस धामी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दृष्टि से राज्यपाल केके पाल ने इस विषय पर शोध कार्य करने का निर्देश दिया था जिसके बाद उनके नेतृत्व में आरआइ इंस्ट्रूमेंट्स एंड इनोवेशन इंडिया के डॉक्टर आरपी जोशी व आकाश पांडे ने मिलकर एक ऐसा डिवाइस तैयार किया, जिसे गाड़ियों पर लगाए जाने के बाद नशे, नींद या मोबाइल पर बात करने की स्थिति में गाड़ी चलाना मुश्किल होगा। 

ये भी पढ़ें - सितारगंज में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने 29 एकड़ गेहूं की फसल को किया खाक, अब मिलेगा मुआवजा

यहां बता दें कि अब वाहन चालकों के शराब पीकर सीट पर बैठने के बाद गाड़ी स्टार्ट करने के लिए उसमें लगे सेंसर में फूंक मारनी होगी। इसके साथ ही संेंसर एक्टिवेट हो जाएगा, चालक के खून में तय मानकों से ज्यादा मात्रा में अल्कोहल होने पर गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी। ड्राईवर अगर चालाकी करते हुए किसी दूसरे व्यक्ति से इसमें फूंक मरवाता है तो सेंसर में लगी इंफ्रारेड सेंसर इसे पहचान कर गाड़ी को स्टार्ट नहीं होने देगी। इस तरह से गाड़ी में बैठकर अपनी शाम को थोड़ा रंगीन करने का मूड रखने वाले सावधान हो जाएं। 


नींद का झोंका आने की स्थिति में भी डिवाइस पर लगा इमेजिंग सेंसर ड्राइवर की आंखों की मूवमेंट के आधार पर गाड़ी में बैठे अन्य यत्रियों को आगाह कर देगा। गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर द्वारा मोबाइल पर बात करने की स्थिति में भी इमेजिंग तकनीक द्वारा सतर्कता सूचना प्रसारित की जाएगी। डिवाइस में ही लगे जीपीआरएस व जीएसएम तकनीक से गाड़ी की लोकेशन भी जानी जा सकेगी। यदि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है तो डिवाइस द्वारा ही 5 से 10 मिनट में 100 नंबर डायल कर इसकी सूचना स्वत: ही भेज दी जाएगी। प्रो. धामी ने बताया कि डिवाइस के फोर्मुले  पेटेंट कराने के लिए यूकॉस्ट के पेटेंट सेल को भेज दिया गया गया है। बताया कि उक्त डिवाइस को गाड़ियों में लगाने से पहले 80 से भी अधिक जांच से गुजरना होगा। यह जांच मानेसर स्थित आई कैड, गुड़गांव स्थित एसजीएस लैब व पुणो स्थित एआरएआइ संस्थान में चल रही है।

 

Todays Beets: