Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारी बारिश से राज्य के 111 संपर्क मार्ग हुए बंद, भोजवासा में 150 कांवडिए फंसे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारी बारिश से राज्य के 111 संपर्क मार्ग हुए बंद, भोजवासा में 150 कांवडिए फंसे

देहरादून। राज्य में हो रही बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में करीब 111 संपर्क मार्ग रास्ते पर मलबा आने से पूरी तरह से बंद हो  गए हैं। रास्तों के बंद होने से यहां रहने वाले ग्रामीणों की दिक्क्तें बढ़ गई हैं। भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छह भवनों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण गोमुख पैदल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं भोजवासा के पास भारी बारिश के कारण तीन छोटे-छोटे पुल बह जाने से करीब 150 कांवड़िए फंस गए हैं। 

रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ

गौरतलब है कि राज्य में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इससे कांवड़ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश से गोमुख के करीब भोजवासा में पुलिया के बह जाने से करीब 150 कांवड़ियों का दल फंस गया है। बता दें कि ये कांवड़िए गोमुख से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे थे। एसडीआरएफ की टीम भोजवासा में फंसे इन कांवड़ियों को रेस्क्यू कर रही है।  

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने अतिथि शिक्षकों को दी बड़ी राहत, 31 मार्च 2018 तक बहाल रखने के दिए आदेश

पर्वतारोहियों की बढ़ी मुश्किलें

यहां बता दें कि इस रूट पर कई पर्वतारोही और ट्रैकर भी जाते हैं, पुलिया के बह जाने से पर्वतरोहियों के लिए भी मुश्किलें पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है कि अगले 24 घंटे उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावनाएं है।


पानी का तेज बहाव

आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से राज्यभर में नदी-नाले उफान पर हैं और पानी का वेग लोगों को डरा रहा है। भागीरथी, काली, गोरी, रामगंगा और सरयू नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।  

यहां रास्ते हैं बंद

हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जनपदों को छोड़कर सभी जिलों में पर्वतीय क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बंद हैं। पिथौरागढ़ व चमोली में 20-20, रुद्रप्रयाग में 19, देहरादून में 12, पौड़ी में 10, टिहरी में 9, बागेश्वर में छह, चंपावत में पांच, उत्तरकाशी में चार, अल्मोड़ा व नैनीताल में तीन-तीन संपर्क मार्ग बंद रहने से इनसे जुड़े गांव अलग-थलग पड़े हैं। 

Todays Beets: