Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस और टी-शर्ट पर रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस और टी-शर्ट पर रोक

देहरादून। राज्य के शिक्षा विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है।  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) और सभी 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र (डायट) में पुरुष अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों के जींस और टी-शर्ट पर बैन लगा दिया गया है। अब इन जगहों पर महिला कार्मिकों को साड़ी पहनकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा। ड्रेस कोड लागू होने के पहले चरण में हफ्ते में केवल बुधवार और शनिवार को ही ड्रेस कोड में रियायत दी जाएगी। निदेशक-अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने इसके आदेश कर दिए हैं।

शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा

गौरतलब है कि अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि शिक्षकों से समाज को एक आम आदमी से ज्यादा अपेक्षाएं होती हैं। शालीन और मर्यादित पहनावा भी इसमें अहम भूमिका निभाती है। नई व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। सीमा जान्सारी ने कहा कि एससीईआरटी, सीमेट और डायट में शिक्षक प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं। शिक्षक स्वयं में समाज के लिए प्रेरणा होते हैं। ऐसे में संस्थान में अनुशासित जीवन और वेशभूषा से रूबरू होकर वे अपने संस्थानों को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अल्मोड़ा में बादल फटा,चौखुटिया में भारी बारिश से दो मकान हुए जमींदोज, कई मवेशी बहे

ट्रेनिंग के लिए काली पेंट और सफेद शर्ट

एससीईआरटी और सीमेट के तहत समय-समय पर होने वाले ट्रेनिंग कैंप में भी शिक्षकों को एक विभाग द्वारा निर्धारित डेªस कोड में आना होगा। ट्रेनिंग के दौरान पुरुष शिक्षकों को सफेद कमीज और काली पैंट पहननी होगी जबकि महिलाओं को साड़ी पहनकर आना होगा।


तकनीक के इस्तेमाल पर जोर

ड्रेस कोड के साथ-साथ निदेशेक से ट्रेनिंग के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया है। एससीईआरटी और डायट को जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि ट्रेनिंग के दौरान यू-टयूब के जरिए भी शिक्षा संबंधित वीडियो दिखाए जाएं। इससे ट्रेनिंग और रुचिकर और प्रभावी बनेगी।

ये भी पढ़ें - चारधाम यात्रा पर जाने वालों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, 29 मई से राज्य के इन जिलों में हो सकती ह...

उच्च शिक्षण संस्थानों में भी लागू होंगे ड्रेस कोड

राज्य के विश्वविद्यालय और काॅलेजों में भी ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी चल रही है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत इसकी घोषणा कर चुके हैं। डिग्री कालेज के छात्रों के लिए निफ्ट से ड्रेस के लिए खादी की कमीज का डिजाइन तैयार करवाया जा रहा है। 

Todays Beets: