Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षा विभाग पढ़ाई के साथ छात्रों को करियर काउंसलिंग भी देगा, बस एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षा विभाग पढ़ाई के साथ छात्रों को करियर काउंसलिंग भी देगा, बस एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी 

देहरादून। प्रदेश के छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी मिलेगी। इस पर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर मार्गदर्शन हासिल कर सकते हैं। उन्हें शिक्षकों का ऑनलाइन मार्गदर्शन मिलेगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने वेबसाइट पर इस नए फीचर का शुभारंभ किया। एससीईआरटी की वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं को करियर, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। 

छात्रों को मिलेगी जानकारी

गौरतलब है कि राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड (एससीईआरटी) ने अपनी वेबसाइट में करियर काउंसलिंग एंड गाईडेंस लिंक को जोड़ा है। इसके अगले चरण में वेबसाइट पर छात्रों द्वारा शिक्षकों से सवाल पूछने और उनके जवाब के लिए अलग काॅर्नर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। यह व्यवस्था शुरू होने से राज्य के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग पार्टियों को दे सकता है झटका, नगर निकाय चुनाव में निशान के इस्तेम...

सही मार्गदर्शन

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में बहुत से नए क्षेत्रों में करियर चयन के विकल्प मौजूद हैं लेकिन सही जानकारी के अभाव में छात्रों को अपना करियर चुनने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह व्यवस्था शुरू होने से नौजवानों को सही मार्गदर्शन मिल सकेगा। 


ये है वेबसाइट

www.scert.uk.gov.in

कैरियर काउंसलिंग का लिंक http://www.scert.uk.gov.in/pages/display/65-career-counselling-and-guidance

आप पूछें हम बताएं 

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि छात्रों की क्षमताओं, योग्यताओं, रुचियों, व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक सीमाओं के अनुरूप करियर का चुनाव करना एक स्किल है लेकिन इसके लिए समुचित जानकारी जरूरी है। इसे देखते हुए आप पूछें हम बताएं कार्यक्रम की शुरुआत एससीईआरटी ने की है। कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों एवं डायट में प्रशिक्षणरत शिक्षकों को जोड़ा जा रहा है। इसके जरिए कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के छात्र रोजगार की संभावनाओं को जान सकेंगे। छात्र अध्यापकों को [email protected] के जरिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Todays Beets: