Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षा की बेहतरी की सरकारी योजना को अधिकारी ही लगा रहे पलीता, स्कूल निर्माण की रकम का किया वारा-न्यारा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षा की बेहतरी की सरकारी योजना को अधिकारी ही लगा रहे पलीता, स्कूल निर्माण की रकम का किया वारा-न्यारा

देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा को बेहतर बनाने की सरकारी योजनाओं को विभाग के अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं। बच्चों को स्कूलों तक लाने और शिक्षा की रोशनी हर बच्चे तक पहुंचाने वाली योजना ‘सर्व शिक्षा अभियान’ के तहत स्कूल निर्माण के लिए मिलने वाली रकम को अधिकारी मनमाने ढंग से ठिकाने लगा रहे हैं। हरिद्वार में स्कूलों के नए सिरे से हो रही जांच में इस बात का खुलासा  हुआ है। 

रकम का वारा-न्यारा

गौरतलब है कि हरिद्वार में रुड़की ब्लॉक के सलेमपुर राजपुताना प्राथमिक स्कूल मामले की नए सिरे से हुई जांच में सर्व शिक्षा अभियान के तहत दी जाने वाली रकम का किस तरह से वारा-न्यारा किया गया। खबरों के अनुसार अफसरों ने स्कूलों की इमारत के निर्माण में किसी भी मानक का कोई ध्यान नहीं रखा गया। अधिकारियों ने स्कूलों की पुरानी इमारतों को गिराकर अपने चहेते ठेकेदार से इमारत का निर्माण करवा दिया। यहां तक की स्कूल के मलबे की नीलामी से जो रकम मिली उसे अपने खातों में जमा करवा ली। बड़े अधिकारियों से मामले के जुड़ा होने की वजह से विभाग ने इसे दबा दिया गया था।

ये भी पढ़ें - दून का ‘शान’ बाॅलीवुड में छाने को तैयार, फिल्म ‘हाय दिल’ में निभाएंगे मुख्य किरदार


जांच कमेटी का गठन

आपको बता दें कि हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने विभाग से इस मामले में रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। बता दें कि हरिद्वार के इस स्कूल की हेडमास्टर चंद्रकांता की समझबूझ के कारण अवैध रूप से कराए इस काम का भुगतान नहीं किया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद अपर निदेशक-बेसिक वीएस रावत ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी।

Todays Beets: