Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मतदाताओं को शराब-पैसा बांटने वालों पर रहेगी उड़नदस्तों की नजर, निगरानी टीम शिकायत पर करेगी वीडियोग्राफी 

अंग्वाल संवाददाता
मतदाताओं को शराब-पैसा बांटने वालों पर रहेगी उड़नदस्तों की नजर, निगरानी टीम शिकायत पर करेगी वीडियोग्राफी 

पौड़ी गढ़वाल । चुनावी महौल पर उत्तराखंडी लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी का बहुचर्चित गीत, हाथ ने व्ह्स्कीि पिलाई-फूल ने पिलायो रम, छोटा दल-निर्दलीय सभी ना कच्ची मां टरकाया हम...की प्रासंगिकता शायद इस बार के विधानसभा चुनाव में उतनी न दिखे। असल में इस बार चुनावी मौसम में शराब और पैसे की बंदरबांट करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हर जिले में कई निगरानी टीमें और उड़नदस्ता टीम राजनीतिक दलों और राजनेताओं की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। अगर कोई भी राजनेता या पार्टी इस बार लोगों को लुभाने के लिए शराब या पैसा बांटती पायी गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

असल में उत्तराखंड के चुनावी समर में राजनेताओं ने अपनी रणनीति बनाकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। नेता अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब भले ही वो लोगों के बड़े-बड़े वादे कर लें लेकिन इस बात अगर मतदाताओं को शराब बांटी गई तो ऐसे नेताओं को भारी पड़ेगा। चुनाव आयोग ने अपनी टीम को निर्देश दिए हैं कि राज्य में पैसे व शराब बांटने वालों पर निगरानी रखी जाए। अगर कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता इस तरह की किसी गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


स्थिति पर निगरानी रखने के नियुक्त टीम और उड़नदस्ता टीम को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल या नेता मतदाताओं को रुपये व शराब न बांट सके। ऐसी किसी घटना के साक्ष्यों के साथ ही घटना की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं टीम को निर्देश हैं कि वह ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तत्काल निर्वाचन कार्यालय को दें। इतना ही नहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन से इन जांच टीमों को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कहा गया है। 

इतना ही नहीं ये निगरानी और उड़नदस्ता टीम जहां रुपया-शराब और अन्य सामान के वितरण पर नजर रखेंगे, वहीं ऐसी ही एक टीम प्रत्याशी के व्यय का भी हिसाब रखेगा। इतना ही नहीं प्रतिदिन के हिसाब से रिपोर्ट बनाकर कार्यालय को मुहैया कराएगी। बहरहाल, निर्वाचन आयोग की इस सख्ती के चलते इस बार ऐसा लग रहा है कि ‘नेगी दा’ के गीत के बोल इस बार कुछ लोगों के लिए हल्के ही रह जाएंगे।  

Todays Beets: