Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वित्तमंत्री प्रकाश पंत के निधन पर भावुक सीएम रावत बोले - इलाज के लिए जाते वक्त कहा था जल्द लौटूंगा , अब सिर्फ शरीर आ रहा है

अंग्वाल संवाददाता
वित्तमंत्री प्रकाश पंत के निधन पर भावुक सीएम रावत बोले - इलाज के लिए जाते वक्त कहा था जल्द लौटूंगा , अब सिर्फ शरीर आ रहा है

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व वित्तमंत्री प्रकाश पंत के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने  प्रकाश के रूप में उन्होंने अपना छोटा भाई खो दिया है । अपने मंत्री के बारे में बात करते हुए सीएम की आंखें भर गईं । रावत ने कहा - प्रकाश पंत और मेरा साथ करीब तीन दशकों से था । प्रकाश पंत कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और जब वह अमेरिका जा रहे थे उस दौरान प्रकाश पंत ने जाते हुए आखरी बार कहा था कि वह जल्द वापस आएंगे । सीएम रावत ने कहा कि अब सिर्फ उनका शरीर वापस आ रहा है । सीएम ने कहा, 'हम बहुत दुखी हैं ।' सीएम ने आगे कहा कि उनकी भगवान से प्रार्थना है कि प्रकाश पंत के माता-पिता, परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति दे ।

इससे पहले सीएम ने कहा कि प्रकाश पंत जी का जाना प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है ।  उन्होंने कहा कि 2000 में जब उत्तराखंड राज्य बना, तो उनके कहने पर डॉ. मुरली मनोर जोशी जी ने प्रकाश पंत को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया था । प्रकाश पंत ने अपनी जिम्मेदारी बड़ी कुशलता पूर्वक निभाई थी । प्रकाश पंत ने विधानसभा के इतिहास में लकीरें खींची हैं ।

नैनीताल के होटल व्यापारी आज करेंगे ब्लैक आउट , कल लगाएं काले झंडे , पुलिस पर पर्यटकों को शहर में न आने देने का आरोप

सीएम ने कहा कि वह हमेशा ही मूल्यों और मर्यादाओं पर चले । सीएम ने कहा कि प्रकाश पंत का इस तरह से जाना उनके लिए बहुत कष्टप्रद है । वहीं राज्य के वित्तमंत्री के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है ।वहीं उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट ने उत्तराखंड के वित्त व संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा - उनके निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है साथ ही कहा कि पंत जैसे व्यक्तित्व के हमारे बीच न रहने से प्रदेश व भाजपा को भारी क्षति हुई है । उन्होंने एक मंत्री व विधायक के रूप में व भाजपा नेता के रूप में जो योगदान दिया वह हमेशा याद रखा जाएगा ।


केदारनाथ के एसडीएम ने दिया इस्तीफा , लिखा - मैं इस इलाके में काम करने में असमर्थ

इसी क्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि प्रकाश पंत के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का उन्हें बड़ा लंबा समय मिला। उन्होंने कहा कि वह और प्रकाश पंत दूसरी पार्टी में रहे मगर हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार और आदर भाव रहा ।  प्रकाश पंत जी के स्वभाव से हमेशा ऐसा लगता था जैसे वह कुछ सिखने के लिए उत्सुक हैं । इसीलिए वह एक विधायक के रूप में, एक पार्लियामेंटरियन के रूप में, एक प्रशासक के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में, दोस्त के रूप में और पार्टी कार्यकर्ता के रूप में बहुत विलक्षण थे ।

हरीश रावत ने कहा कि ऐसे लोगों की जरूरत ऊपर वाले लोगों को भी है. ऊपर वाले ने प्रकाश जी को असमय हमारे से बीच बुला लिया है  । भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के लोगों को इस दुख को सहने की क्षमता दे ।

 

Todays Beets: