Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

छात्रों को ज्ञान देने वाले ‘गुरु’ ही तोड़ रहे मर्यादा, सहसपुर ब्लाॅक के स्कूल में प्रधानाचार्य और शिक्षिका के बीच चले जूते-चप्पल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
छात्रों को ज्ञान देने वाले ‘गुरु’ ही तोड़ रहे मर्यादा, सहसपुर ब्लाॅक के स्कूल में प्रधानाचार्य और शिक्षिका के बीच चले जूते-चप्पल

देहरादून। उत्तराखंड में छात्रों को अच्छे व्यवहार और संस्कारों का ज्ञान देने वाले शिक्षक ही मर्यादा तोड़ते नजर आ रहे हैं। देहरादून के सहसपुर ब्लाक के आदर्श विद्यालय में एक ऐसा ही वाकया पेश आया है जहां प्रधानाचार्य और शिक्षिका के बीच जमकर गाली गलौज और चप्पलें चली हैं। इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है। गौर करने वाली बात है कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर माहौल बनाने की लगातार कोशिशें कर रही है। 

गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिशों के तहत मॉडल स्कूल यानी आदर्श विद्यालयों को भी स्थापित किया गया है ताकि बच्चों को उच्च श्रेणी की सुविधाओं के साथ ही गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जा सके। सरकार की इन कोशिशों को शिक्षक ही पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। 

ये भी पढ़ें - धुमाकोट हादसे के बाद हाईकोर्ट का सरकार को सख्त निर्देश, कहा- 1 महीने के अंदर सभी सड़कों का सेफ...

बता दें कि देहरादून के सहसपुर ब्लॉक स्थित आदर्श विद्यालय में स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षिका आपस में झगड़ते हुए देखे गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई से लेकर जूते-चप्पल तक आ पहुंची। हालात बिगड़ता हुआ देखकर स्कूल की अन्य शिक्षिकाएं भी मौके पर पहुंचकर मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं। बताया जा रहा है कि करीब 5 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो में पहले दोनों शिक्षकों के बीच बहस, अभद्र भाषा का प्रयोग के बाद हाथापाई और चप्पलों से एक दूसरे की पिटाई करने की सीन भी कैद है। इतना ही नहीं आखिर तक हालात इस कदर खराब हो गए कि संबंधित प्रधानाचार्य बेहोश तक हो गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में हैं। 


गौर करने वाली बात है कि जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट का कहना है कि  उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है। अगर ऐसा हुआ है तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि वीडियो प्रकरण में उपशिक्षा अधिकारी आकाक्षा भट्ट को जांच कर शनिवार तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 

Todays Beets: