Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रुड़की में देशविरोधी टिप्पणी करने पर 7 कश्मीरी छात्र-छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अंग्वाल संवाददाता
रुड़की में देशविरोधी टिप्पणी करने पर 7 कश्मीरी छात्र-छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत विरोधी नारे लगाने और देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रुड़की के क्वांटम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सात कश्मीरी छात्र-छात्राओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन छात्र-छात्राओं पर सोशल मीडिया में देशविरोधी टिप्पणी करने और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने इन छात्रों को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। 

बता दें कि रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र स्थित क्वांटम यूनिवर्सिटी में मंगलवार को 7 कश्मीरी छात्र-छात्राओं पर इंस्ट्राग्राम पर देश विरोधी टिप्पणी करने और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करने के आरोप लगाते हुए कुछ छात्रों ने बवाल किया था। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ करते हुए इन कश्मीरी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की थी। हंगामे के मद्देनजर कॉलेज प्रबंधन ने 7 कश्मीरी छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया था। इसके बाद इन विद्यार्थियों के खिलाफ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने खिलाफ तहरीर दी थी।


 इस मामले में SO संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र फईम फारुख भट्ट पुत्र मोहम्मद फारुख भट्ट और मोहम्मद आकिब रियाज हुर्रहा पुत्र रियाज अहमद हुर्रहा निवासी गांव मंदिना, पुलवामा, जम्मू कश्मीर, बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र सलमान खान पुत्र फैय्याज अहमद खान निवासी खान मोहल्ला निकट बस स्टैंड, खूनमोह, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा फरहाना पुत्री इम्तियाज अहमद निवासी गांव उथूरो, जिला पुलवामा, जम्मू कश्मीर, बीएससी (रेडियो) प्रथम वर्ष के छात्र मोहसब अय्यूब पुत्र मोहम्मद अय्यूब वानी निवासी बाघी रहमत ग्रीन टाउन बाईपास, सौपर, जम्मू कश्मीर, बीएससी (रेडियो) प्रथम वर्ष की छात्रा अनीसा खलील पुत्री मोहम्मद खलील भट्ट निवासी मोहल्ला दबरूना निकट ब्रिज, पोस्ट अनंतनांग, जम्मू कश्मीर, बीएससी (रेडियो) प्रथम वर्ष की छात्रा अरूज यूनुस पुत्री मोहम्मद युनूस निवासी मोहल्ला मोमिनाबाद, जिला अनंतनां, जम्मू कश्मीर के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है।  

Todays Beets: