Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मनीष खंडूरी की गाड़ी से उड़नदस्ते ने कांग्रेस का झंडा उतरवाया , नहीं दिखा पाए थे अनुमति पत्र

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मनीष खंडूरी की गाड़ी से उड़नदस्ते ने कांग्रेस का झंडा उतरवाया , नहीं दिखा पाए थे अनुमति पत्र

चमोली । लोकसभा चुनावों का प्रचार करने के लिए चमोली के पीपलकोटी बाजार में रोड शो करने जा रहे कांग्रेसी नेता और पौड़ी गढ़वाल सीट से उम्मीदवार मनीष खंडूरी की कार से उड़नदस्ता दल ने कांग्रेस का झंडा उतार लिया। उड़नदस्ता दल की ओर से की गई इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने खासी नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी का कहना है कि राज्य के सत्तारूढ़ दल की शह पर उड़नदस्ते ने कांग्रेसी नेता के साथ ऐसा व्यवहार किया है।

असल में घटना मंगलवार दोपहर की है । जोशीमठ में चुनाव प्रचार करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी जब पीपलकोटी बाजार पहुंचे, तो वहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस बीच उड़नदस्ता टीम वहां पहुंच गई। इस टीम ने उनकी कार में लगा कांग्रेस का झंडा उतार लिया । इस पर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के दबाव में उड़नदस्ते ने यह कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कांग्रेस ने पार्टी उम्मीदवार खंडूड़ी के ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करने का आरोप लगाया गया है।

वहीं इस टीम के प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि हमें बताया गया कि 11 अप्रैल 2019 तक उन्होंने सारी अनुमति ले रखी है , लेकिन जब प्रत्याशी के चालक से कागजात दिखाने को कहा गया तो कोई दस्तावेज वह नहीं दिखा पाए। इसके बाद गाड़ी पर लगा झंडा हटा लिया गया।


कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की ओर से इस मामले की लिखित शिकायत चुनाव आयोग को भेजी गई है। धस्माना ने मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या से फोन पर भी बात की और उन्हें मामले की जानकारी दी।

 

 

Todays Beets: