Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पत्नी को भगीरथी में डूबता देख पति ने नदी में छलांग लगाई , पत्नी का शव बरामद , बचाव दल युवक की तलाश में

अंग्वाल संवाददाता
पत्नी को भगीरथी में डूबता देख पति ने नदी में छलांग लगाई , पत्नी का शव बरामद , बचाव दल युवक की तलाश में

देवप्रयाग । अपने दोस्तों के साथ टिहरी जिले के देवप्रयाग में घूमने आए एक दंपत्ति को भागीरथी नदी के किनारे जाना बहुत भारी पड़ा । दंपत्ति में से अचानक पत्नी को लोगों ने नदी में डूबने देखा, जिसके बाद उसके पति ने पत्नी को बचाने के लिए नदीं में छलांग लगा दी । इस घटना में दोनों नदी में बह गए । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बचाव दल ने नदी में से महिला का शव निकाल लिया है , जबकि उसके पति का शव अभी तक नहीं मिल पाया है । मेरठ से देवप्रयाग घूमने आए इस दंपत्ति ने अपने छोटे बच्चों को हरिद्वार में अपने रिश्तेदार के यहां छोड़ा था और खुद अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार सुबह ही देवप्रयाग पहुंचे थे ।

उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों और छात्रों को जल्द मुहैया करवाए जाएंगे पासपोर्ट

पुलिस के अनुसार , मूलरूप से कोटद्वारा निवासी वर्तमान में मेरठ रह रहे 40 वर्षीय राहुल अपनी पत्नी दीपा और दो बच्चों के साथ बुधवार को ऋषिकेश के लिए रवाना हुए थे । इसके बाद इन लोगों का अपने दोस्तों के साथ देवप्रयाग घूमने का कार्यक्रम बन गया । ऐसे में राहुल ने हरिद्वार स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां अपने 10 वर्षीय बेटे अर्थव और 8 वर्षीय बेटी अनन्या को छोड़ा और गुरुवार सुबह दो अन्य मित्रों के साथ बाइक से देवप्रयाग के लिए निकल गए ।  राहुल अपनी पत्नी दीपा के साथ एक बाइक पर थे जबकि दूसरी बाइक पर इनके मित्र ललित और अमित थे ।

श्रीनगर NIT कैंपस मामले में उत्तराखंड सरकार को हाईकोर्ट की फटकार , आदेश की अवहेलना पर कार्यवाही के आदेश

देवप्रयाग पहुंचने पर जहां अमित और ललित बस अड्डे पर फ्रेश होने के लिए चले गए , वहीं बस अड्डे से कुछ आगे लाल पुल के पास दीपा और राहुल रुके हुए थे । इस दौरान ललित और अमित ने दीपा को नदी में फिसलते हुए देखा, जिसे बचाने के लिए राहुल भी नदी में कूद गया । घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद बचाव दल घटनास्थर पर पहुंचा ।


हरिद्वार - कार पार्किंग विवाद में साधु ने महिला के कपड़े फाड़े , प्रशासनिक अधिकारी की कार में सवार था साधु

देवप्रयाग पुलिस की रेस्क्यू टीम ने दीपा को मृत अवस्था में व्यासघाट के पास गंगा में बरामद किया जबकि राहुल का अभी कोई सुराग नहीं लगा है । बचाव दल राहुल को खोजने में लगी हुई है।

 

 

Todays Beets: