Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वन विभाग ने मसूरी के जंगलों में आग लगा रहे 3 लोगों को रंगे हाथों धरा, किया पुलिस के हवाले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वन विभाग ने मसूरी के जंगलों में आग लगा रहे 3 लोगों को रंगे हाथों धरा, किया पुलिस के हवाले

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में पिछले कई दिनों से लगी आग के बीच मसूरी पुलिस ने 3 ऐसे लोगों का गिरफ्तार किया है जो जंगल में आग लगा रहे थे। वन विभाग ने दावा किया है कि उसने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है। इन पर भद्रराज बीट के जंगल में आग लगाने का आरोप है। आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द करने के साथ ही वन विभाग ने मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के 8 जिलों के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। इस आग की वजह से चारधाम यात्रियों और पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि मसूरी की डीएफओ कहकशां नसीम का कहना है कि तीनों आरोपियों को जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा गया है और इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यहां बता दें कि प्रदेश के जंगलों में लगी आग को काबू में लाने के लिए सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में व्यापार की बात करते धरे गए टूरिस्ट वीजा पर आए 2 चीनी नागरिक, देश छोड़ने का नोटिस जारी


यहां बता दें कि जंगलों में लगी आग के रिहाइशी इलाकों तक पहुंचने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह नैनीताल और कुछ जगहों पर हुई बारिश से आग पर काबू पाने में थोड़ी मदद जरूर मिलेगी। एक बात गौर करने वाली है कि एक तरफ जहां सरकार आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी है वहीं दूसरी तरफ आग लगाते हुए 3 लोगों का पकड़ा जाना किसी साजिश की ओर इशारा करता है।  मसूरी कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि वन विभाग ने किशन सिंह पुत्र शिवदास, संसार सिंह पुत्र भोपाल सिंह और भाव सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी सरतली यमुनापुल थाना कैंपटी टिहरी गढ़वाल को पुलिस के सुपुर्द किया है और इनके खिलाफ तहरीर भी दी है। इन पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

 

Todays Beets: