Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 1 लाख रुपये ठगे,  दोनों भाइयों ने अब युवती को धमकाना शुरू किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 1 लाख रुपये ठगे,  दोनों भाइयों ने अब युवती को धमकाना शुरू किया

हरिद्वार । ज्वालापुर निवासी एक युवती ने एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख रुपये ठगी करने के मामले में एम्स में ही कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। युवती का कहना है कि दोनों ने उसे एम्स में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। इसकी एवज में उससे रुपये भी लिए गए थे, लेकिन काफी समय तक उसे टालने के बाद अब जब वह अपनी रकम वापस मांगने पहुंची तो दोनों भाइयों ने उसे धमकाया और भगा दिया। युवती ने अब दोनों भाइयों के खिलाफ एक शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सावधान! काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर हाथियों का उपद्रव , खाने की तलाश में आ रहे हाईवे पर

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक , ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली हिना कुछ समय पहले देहरादून निवासी विवेक से मिली थी। विवेक देहरादून अमर कॉलोनी में रहता है। विवेक का भाई गौतम ऋषिकेश स्थित एम्स में चतुर्थ क्षेणी का कर्मचारी है। युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि विवेक ने उसे कहा कि वह उसकी नौकरी एम्स में लगवा सकता है लेकिन इसके लिए उसे 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। विवेक ने अपने भाई का हवाला देते हुए कहा कि वह उसकी नौकरी लगवाने में मदद करेगा। 

उत्तराखंडी होने पर नाज है, सरकार को चाहिए प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए, रोजगार के बड़े अवसर होंगे पैदा - राधव जुयाल


बाद में गौतम ने भी उसकी नौकरी लग जाने का आश्वासन देते हुए उससे 1 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब हिना उससे नौकरी लगने की बात पूछती तो उसे कहा जाता कि उसके घर ज्वाइनिंग लेटर आएगा, लंबा समय बीतने के बाद बावजूद जब कोई नियुक्ति पत्र नहीं आया तो हिना ने दोनों भाइयों से अपने रुपये वापस मांगे, जिसपर उन्होंने उसे धमका कर भगा दिया। 

उत्तराखंड में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और वाहन चेकिंग के लिए लगाई 'जुगत', सृजित होंगे नए पद

इस मामले में उसने पुलिस थाने में जाकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि उसने तहरीर ले ली है, मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Todays Beets: