Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अस्पतालों में मुफ्त इलाज सिर्फ प्रदेश के मरीजों को ही मिलेगा, दूसरे राज्यों से आने वालों को देना होगा पूरा चार्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अस्पतालों में मुफ्त इलाज सिर्फ प्रदेश के मरीजों को ही मिलेगा, दूसरे राज्यों से आने वालों को देना होगा पूरा चार्ज

देहरादून। राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब मुफ्त और सस्ते इलाज की सुविधा सिर्फ प्रदेश के लोगों को ही मिलेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों से पूरा चार्ज वसूला जाएगा। अस्पतालों पर मरीजों के बढ़ते दवाब को देखते हुए राज्य सरकार जल्द ही एक नई योजना लाने जा रही है। जल्दी ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। इससे राज्य के अस्पतालों की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है। 

बजट की कमी होगी दूर

गौरतलब है कि अभी तक राज्य के सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाता है। ऐसे में बड़ी तादाद में पड़ोसी और सीमावर्ती राज्यों से मरीज यहां का रुख करते हैं। इससे यहां के अस्पतालों पर मरीजों का दवाब बढ़ जाता है और मरीजों को गुणवत्ता वाला इलाज मुहैया नहीं हो पाता है। साथ्र ही राज्य पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग काफी समय से इनके लिए योजना लाने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश और हिमाचल में उत्तराखंड के मुकाबले इलाज की सुविधा काफी महंगी है।

ये भी पढ़ें -पारंपरिक उत्तराखंडी लोक संस्कृति आएगी दुनिया के मंच पर, ढोल और दमऊ के साथ मांगल गीत के जरिए क...

स्वास्थ्य बीमा कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त इलाज


अब विभाग को इसका समाधान मिल गया है। खबर के अनुसार राज्य में अब सिर्फ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (एमएसबीवाई) के कार्डधारकों का ही इलाज मुफ्त  होगा। दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को जांच, इलाज और दवा के पूरे पैसे चुकाने होंगे। एमएसबीवाई कार्ड को आधार से भी जोड़ा जा रहा है ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके। एमएसबीवाई कार्ड न होने पर राज्य के मरीजों से भी पूरा चार्ज लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इससे अस्पतालों की व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने के साथ ही बजट की कमी भी दूर होगी।

अस्पतालों की सुविधा होगी बेहतर

उत्तराखंड के अस्पतालों में बाहर से कम मरीजों के आने का अस्पतालों पर अच्छा असर होगा। इससे संसाधनों का पूरा उपयोग राज्य के मरीजों पर हो सकेगा। यदि दूसरे राज्यों से मरीज इलाज के लिए आते भी हैं तो उससे अस्पतालों को अच्छी खासी आय होगी। ऐसे में सरकारी अस्पतालों को आर्थिक संकट से भी उबारा जा सकेगा।

Todays Beets: