Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गैरसैंण राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनकर रहेगी- अजय भट्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गैरसैंण राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनकर रहेगी- अजय भट्ट

देहरादून। गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं कराने वाला बयान देकर सुर्खियों में आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि गैरसैंण का राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनना तय है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण उत्तराखंड की आत्मा है और सरकार लोगों से किया गया वादा हर हाल में पूरा करेगी। एक अखबार को दिए गए साक्षात्कार में अजय भट्ट ने गैरसैंण पर सीएम के बयान से इतर बयान देने पर कहा कि सरकार और संगठन में न तो कोई मतभेद है और न ही मनभेद। विधानसभा सत्र के आयोजन पर सरकार ने फैसला लिया वही पक्का है। अजय भट्ट ने कहा कि निकाय चुनाव के नतीजों से उत्साहित भट्ट का अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है।

गौरतलब है कि मी टू प्रकरण पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे ही संजय कुमार पर यह आरोप लगे उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की और पार्टी ने उन्हें हटा दिया। अब उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है जो भी होगा उससे वे खुद ही निपटेंगे। सरकार और प्रदेश अध्यक्ष के बीच आपसी मतभेद पर उन्होंने कहा कि सरकार के काम में संगठन कभी दखल नहीं करता और संगठन के काम में सरकार कोई दखल नहीं करती है। हम आपस में समन्वय बनाते हैं। कोर ग्रुप की समय समय पर होने वाली बैठकों में कई विषयों पर चर्चा होती है। सरकार और पार्टी अलग नहीं है। जो पार्टी चाह रही है, उस पर काम हो रहा है।

ये भी पढ़ें - शहरी विकास विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगा राज्य कर्मचारी की तरह पेंशन, प्रदेश सरक...


यहां बता दें कि गैरसैंण को लेकर उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई विवाद नहीं है। सरकार और संगठन के बीच मतभेद या फिर मनभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव की वजह से गैरसैंण में सत्र न कराने की बात कही थी लेकिन सत्र कहां कराया जाए यह सरकार का विशेषाधिकार है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गैरसैंण पर कोई जवाब नहीं देता था लेकिन भाजपा के शासनकाल में इसे ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है। 

आपको बता दें कि भाजपा की लगातार जीत के बावजूद कार्यकर्ताओं की अनदेखी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है। उनके पास धनबल नहीं जनबल है। कार्यकर्ताओं को सरकार में समाहित किया जाना है। इस पर चर्चा की गई है उन्हें जल्द ही दायित्व दिया जाएगा। स्थानीय निकाय चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जीत के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं होती है अब उनका अगला लक्ष्य 2019 का लोकसभा चुनाव है। 

Todays Beets: