Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में 8 मई से गढ़वाल राईफल्स रेजीमेंटल केंद्र करेगा भर्ती, स्पोर्टस कोटे में मिलेगी छूट 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में 8 मई से गढ़वाल राईफल्स रेजीमेंटल केंद्र करेगा भर्ती, स्पोर्टस कोटे में मिलेगी छूट 

देहरादून। उत्तराखंड के नौजवानों को भारतीय सेना जल्द ही खुशखबरी देने वाली है। अगले महीने 8 मई से गढ़वाल राईफल्स रेजीमेंटल केंद्र की ओर से लैंसडाउन स्थित डायस स्टेडियम में सैनिक जीडी, ट्रेडमैन और लिपिक पद पर भर्ती शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में केवल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के बच्चे, सेवारत, गौरव सेनानी के पुत्र, शहीदों के पुत्र और भाई को मौका दिया जाएगा। भर्ती में स्पोर्ट्स कोटे के नौजवानों के लिए छूट मिलेगी।

 

गौरतलब है कि सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 8 मई को चमोली, उत्तरकाशी और देहरादून के युवाओं के लिए सैनिक जीडी (गढ़वाली) की भर्ती होगी। 9 मई को टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और किसी भी राज्य के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं को भी सेना भर्ती में मौका मिलेगा। 10 मई को पौड़ी और 11 मई को सैनिक ट्रेडमैन के लिए किसी भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के युवा सेना भर्ती में भाग ले सकेंगे। 12 मई को सैनिक लिपिक के लिए किसी भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (लिपिक केवल गढ़वाल रेजीमेंट के सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित) के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। सैनिक जीडी के लिए साढ़े 17 से 21 साल, सैनिक ट्रैडमैन और लिपिक के लिए साढ़े 17 से 23 साल के बीच आयु होनी चाहिए।


ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने एनसीईआरटी की किताब लागू करने के फैसले को सही ठहराया, निजी प्रकाशकों को दी थोड़ी राहत

यहां बता दें कि भर्ती में शामिल होने वाले नौजवानों को 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही हर विषय में 33 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं लिपिकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले नौजवानों को 12वीं पास होने के साथ हर विषय में 50 से 60 फीसदी अंक होने चाहिए। अन्यथा 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी और गणित, अकाउंट, बुक कीपिंग जैसे विषय होने जरूरी हैं। इन विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अगर अभ्यर्थी किसी भी विषय में स्नातक है तो फिर 12वीं में हर विषय में 50 अंक और समग्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में स्पोर्टस कोटे से चयन के लिए युवा 23 अप्रैल को लैंसडाउन के डायस स्टेडियम पहुंच सकते हैं। यहां वे भर्ती में शामिल हो सकते हैं लेकिन उनके पास राज्य या राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। 

 

Todays Beets: