Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पर्यटक स्थल गुच्चुपानी में प्लास्टिक ले जाने पर लगी पाबंदी, औली को भी खेल के लिए तैयार करने के निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पर्यटक स्थल गुच्चुपानी में प्लास्टिक ले जाने पर लगी पाबंदी, औली को भी खेल के लिए तैयार करने के निर्देश

देहरादून। राज्य सरकार उत्तराखंड के पर्यटक स्थल गुच्चुपानी में प्लास्टिक ले जाने पर रोक लगा दी है। यदि कोई प्लास्टिक का सामान ले जाना बहुत ज्यादा जरूरी है तो वे 10 रुपये जमाकर सामान वापस लाने की शर्त रहेगी। इसी माह से यह नियम लागू कर दिया है। गुच्चुपानी आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। वहीं विश्वप्रसिद्ध विंटर स्पोर्टस स्थल औली में भी खेलों का आयोजन कराने के लिए सरकार की तरफ से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।

प्लास्टिक पर रोक

गौरतलब है कि डीएम एसए मुरुगेशन ने पर्यटन और गुच्चुपानी पर्यटक स्थल के विकास से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल पर पर्यावरण स्वच्छता के लिए गेट के भीतर प्लास्टिक की पानी की बोतल, कुरकुरे, लेज, बिस्कुट व अन्य खाद्य सामग्री जिस पर प्लास्टिक का रैपर लगा हो अंदर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। जरूरी होने पर अगर कोई पर्यटक प्लास्टिक के रैपर वाली कोई भी खाद्य सामग्री मुख्य गेट से अंदर ले जा रहा है तो उस खाद्य सामग्री के प्लास्टिक रैपर पर गेट पर ही 10 रुपये का स्टीकर लगाया जाएगा और वापसी में वह स्टीकर उन्हें दिखाना होगा।  गुच्चुपानी को पर्यटकों के लिए और आकर्षक और सुरक्षित बनाने के लिए सिंचाई विभाग को रेलिंग और जाली लगाने के लिए 39 लाख रुपये दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें - प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के बिगड़ने के आसार, एमसीआई ने दून मेडिकल काॅलेज में प्रवेश पर रोक लगाई


औली को खेल के लिए तैयार करने के निर्देश

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से पूरी दुनिया में शीतकालीन खेलों के लिए प्रसिद्ध स्थल औली में विंटर गेम्स कराने के तैयारियां जोरदार तरीके से चलाई जा रही है। इसके लिए राज्य के नए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, गढवाल कमिश्नर, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर तथा निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ औली हिमक्रीडा केन्द्र का मुआयना करने के बाद सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि नए साल में 15 से 21 जनवरी तक औली में अन्तराष्ट्रीय एफआईएस रेस का आयोजन होना है। यह रिसोर्ट 9500 से 10500 फीट की ऊॅचाई पर स्थित है। 

 

Todays Beets: