Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 प्रदेश को खराब हालत से उबारने की कोशिश, सरकार ने रिजर्व बैंक से लिया 500 करोड़ का लोन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 प्रदेश को खराब हालत से उबारने की कोशिश, सरकार ने रिजर्व बैंक से लिया 500 करोड़ का लोन

देहरादून। खराब माली स्थिति से जूझ रही उत्तराखंड सरकार को एक बार फिर से रिजर्व बैंक से लोन लेना पड़ा है। सरकार ने पहली किस्त के तौर पर इस साल 500 करोड़ का लोन लिया है लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष में 5300 करोड़ का लोन लिया जा चुका है। बता दें कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के लिए इस साल का खर्च 6600 करोड़ रखा है, अब सिर्फ 1300 करोड़ की रकम बची है जिसे सरकार ने अगले महीने के लिए बचाकर रखा है ताकि कर्मचारियों और पेंशनधारकों को वक्त पर भुगतान किया जा सके।

आय से ज्यादा खर्च

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। सरकारी खजाने का सबसे ज्यादा पैसा कर्मचारियों और पेंशनधारकों को देने में खर्च हो रही है जिसकी वजह से उसे लोन लेने की जरूरत पड़ रही है। बता दें कि अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड को अपनी आय से ज्यादा वेतन और भत्तों पर खर्च करना पड़ रहा है जिससे सरकार की माथे पर बल पड़ने लगे हैं। 


ये भी पढ़ें - अब चारधाम की यात्रा और होगी आसान, यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनेंगे सुरंग 

नहीं हो रहा एरियर का भुगतान

यहां बता दें कि वित्त सचिव अमित नेगी का कहना है कि रिजर्व बैंक से लोन लेना एक सामान्य प्रक्रिया है और राज्य ने अभी तक अपने सीमा के अंदर ही लोन लिया है। उन्होंने कहा कि हम अन्य राज्यों से काफी बेहतर स्थिति में हैं। राज्य की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक है यही वजह है कि आरबीआई हमें कर्ज दे रहा है। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि प्रदेश सरकार करीब तीन महीने पहले सातवें वेतनमान का एरियर देने की घोषणा की है। यह एरियर दो किस्तों में दिया जाना है लेकिन आदेश जारी होने के बाद से अभी तक कर्मचारियों को एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। एरियर पर सालाना 400 करोड़ के करीब खर्च आने का अनुमान है ऐसे में सरकार भुगतान नहीं कर पा रही है। 

Todays Beets: