Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में महिलाओं का होगा सशक्तिकरण, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी छात्राओं को टेबलेट देगी सरकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में महिलाओं का होगा सशक्तिकरण, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी छात्राओं को टेबलेट देगी सरकार

देहरादून। राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब त्रिवेन्द्र रावत सरकार ने मेधावी छात्राओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 24 जनवरी को सरकार की तरफ से राज्य की करीब 3 हजार छात्राओं को टेबलेट दिया जाएगा। इस दिशा में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग मापदंड तैयार करने में जुटा है। बता दें कि राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर अधिकारियों और छात्रों के बीच संवाद का आयोजन किया गया था जिसमें इस पर विचार किया गया था।

छात्र-अधिकारी संवाद

गौरतलब है कि अधिकारियों और छात्रों के बीच संवाद कराने का मकसद आने वाली पीढ़ी में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और कड़ी मेहनत के संस्कार देना था। इस मौके पर आयोजित ‘रैबार’ कार्यक्रम में जुटी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उत्तराखंड मूल की हस्तियों ने राज्य सरकार की इस पहल की न सिर्फ खूब सराहना की, बल्कि स्वयं भी बच्चों से संवाद की इच्छा जताई थी। 


ये भी पढ़ें - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल काॅलेज में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक

छात्राओं के मापदंड पर विचार

आपको बता दें कि अब सरकार ने राज्य में महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देने का मकसद मेधावी छात्राओं को टेबलेट देने का निर्णय लिया है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम हो या दूसरी योजनाएं अथवा टेबलेट वितरण की, सभी का मकसद एक ही है। रेखा आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 24 जनवरी को समारोह आयोजित कर टेबलेट वितरण की योजना लांच की जाएगी। बता दें कि जिन मेधावी छात्राओं को टेबलेट दिए जाने हैं, उसके लिए मापदंड माध्यमिक स्तर हो अथवा विश्वविद्यालय या फिर दोनों, इस पर गंभीरता से मंथन चल रहा है और जल्द ही यह सब तय कर दिया जाएगा।  

Todays Beets: