Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में यात्रियों और पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा, रामनगर में बनेगा पहला बस पोर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में यात्रियों और पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा, रामनगर में बनेगा पहला बस पोर्ट

देहरादून। राज्य के यात्रियों और प्रदेश की सैर पर आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए रामनगर में राज्य का पहला ‘बस पोर्ट’ बनेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इसके लिए राज्यों से प्रस्ताव मांगे थे इसके बाद प्रदेश सरकार ने मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया है। इसके बनने से परिवहन निगम के अलावा निजी बस संचालकों को वाहन संचालन की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। बता दें कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए आधुनिक बस अड्डा बनाने की योजना बनाई है। 

गौरतलब है कि मंत्रालय द्वारा मांगे गए प्रस्ताव के तहत परिवहन मुख्यालय ने रामनगर को बस पोर्ट के लिए चयनित किया है। रामनगर में रोडवेज की करीब साढ़े 3 एकड़ की जमीन है। सरकार की मंशा यहीं से योजना की शुरुआत करने की है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बस पोर्ट (बड़ा, मध्यम और लघु श्रेणी) बनाने में जो भी लागत आएगी उसका 40 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन करेगी और 60 फीसदी राज्य सरकार को वहन करना पड़ेगा। निर्माण कार्य मंत्रालय द्वारा चयनित सेंट्रल एजेंसी के माध्यम से होगा। बस पोर्ट से रोडवेज के अलावा निजी बस संचालकों के वाहनों को चलाने की अनुमति दिए जाने की अंडरटेकिंग भी राज्य सरकार को मंत्रालय को देनी होगी।

ये भी पढ़ें - अन्नदाताओं का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर शुरू किया आमरण अनशन


यहां बता दें कि बस पोर्ट के निर्माण होने से यात्रियों को वेटिंग रूम, वाॅशरूम से लेकर रेस्तरां आदि तक की सुविधा मिलेगी। वाहनों की पार्किंग होगी। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल तत्कालीन परिवहन सचिव डी. सेंथिल पांडियन के निर्देशन में गुजरात का दौरा करने वाली परिवहन विभाग की टीम ने भी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की बात कही थी, अब बस पोर्ट की योजना से अधिकारियों में काफी खुशी है। 

 

Todays Beets: