Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद तेज, जल्द खुलेंगे 2 आदर्श महाविद्यालय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद तेज, जल्द खुलेंगे 2 आदर्श महाविद्यालय

देहरादून। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। इसमें केन्द्र सरकार भी राज्य का भरपूर साथ दे रही है। उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए राज्य में जल्द ही 2 आदर्श काॅलेज खोले जाएंगे। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद इसकी मंजूरी दी है। इसके साथ ही रमसा योजना के लिए 221 करोड़ रुपये भी जारी किए जाएंगे। 

अन्य योजनाओं पर भी सहमति

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने राज्य की लंबित योजनाओं के बारे में भी बात की है। उन्होंने राज्य में संचालित सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के साथ मध्याह्न भोजन योजना के बारे में भी जानकारी दी। श्रीनगर में एनआईटी के 2 नए परिसर खोलने पर भी सहमति बन गई है। ये परिसर एक-दो किमी के दायरे में रहेंगे। 


ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर करणी सेना ने दिखाया 'ठेंगा', कहा- कोर्ट के कहे पर नहीं हमसे पूछकर स...

केन्द्र करेगा प्रतिपूर्ति

आपको बता दें कि प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्रतिपूर्ति के रूप में 211 करोड़ रुपये केन्द्र की तरफ से जारी करने पर भी सहमति जताई है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय गढ़वाल विवि के आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त स्टेडियम का मसला भी उठाया। जावड़ेकर ने कहा कि इसके निर्माण का जो भी बकाया धन होगा, केंद्र उसे जारी करेगा।  डॉ. रावत ने बताया कि महाविद्यालय उच्चीकरण और लैब की स्थापना के लिए धनराशि केंद्र उपलब्ध कराने को राजी हो गया है। धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में दो नए आदर्श महाविद्यालय खुलेंगे, लेकिन किन जिलों में ये खोले जाएंगे, यह बाद में निर्णय जाएगा। इन महाविद्यालयों में ई-लर्निंग और आवासीय सुविधा का भी प्रावधान किया जाएगा।

Todays Beets: