Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए पेशेवर रवैया अपनाएगी सरकार- त्रिवेन्द्र रावत 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए पेशेवर रवैया अपनाएगी सरकार- त्रिवेन्द्र रावत 

देहरादून। उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती के कारण यह फिल्म बनाने वालों के लिए हमेशा से पसंदीदा जगह रही है। इसे और बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भी पेशेवर रवैया अपना रही है। मंगलवार को सीएम आवास पर मशहूी फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी ने मुलाकात की। संतोषी ने इस मौके पर कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड, फिल्मों की शूटिंग के लिए वर्ल्ड मार्केट खोल सकता है। राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन की अपार विविधता है। यहां बता दें कि प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने पर टैक्स में छूट देने की बात कही है। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड अपनी कुदरती खूबसूरती के चलते हमेशा से ही फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह रहा है। इसी का नतीजा है कि पिछले दिनों यहां बाॅलीवुड से लेकर दक्षिण भारत के अभिनेता महेश बाबू ने भी यहां शूटिंग की। उनके बाद वहां से सूपरस्टार रजनीकांत भी वहां फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे। अब बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक श्री राजकुमार संतोषी भारत पाकिस्तान विभाजन पर बनने वाली अपनी आगामी फीचर फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करेंगे।  बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मई 2019 में शुरू की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - शिक्षक नेताओं ने किया तबादला का विरोध, सरकार को दी कोर्ट जाने की चेतावनी

यहां बता दें कि राजकुमार संतोषी भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर फिल्म यहां बनाने के साथ ही अपनी एक और फिल्म की शूटिंग भी प्रदेश में करने जा रहे हैं। फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी ने देहरादून या आसपास के क्षेत्र में फिल्म स्टूडियो खोलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष रखा है।


गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में कुदरती खूबसूरती से लबरेज कई ऐसी जगहें हैं जो फिल्म निर्देशकों के कैमरे और उनकी नजरों से ओझल रहे हैं। राजकुमार संतोषी की दून के आसपास स्टूडियो बनाने के प्रस्ताव के बाद सीएम ने जल्द ही उसके लिए जमीन की निशानदेही करने के निर्देष दिए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य सरकार दूरगामी सोच के साथ उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के निर्माण को मिशन मोड पर प्रोफेशनल एप्रोच के साथ बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु फिल्म पॉलिसी को अपडेट किया जा रहा है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के कहा कि जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण हेतु सब्सिडी, सुविधाएं, अन्य छूटे व कानून व्यवस्था का सहयोग दिया जा रहा है द्यइसके साथ ही सरकार राज्य में भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे की शाखा खोलने के लिए कार्य कर रही है।

Todays Beets: