Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने देहरादून की जनता को EVM और वीवीपीएटी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान को दिखाई हरी झंडी

अंग्वाल संवाददाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने देहरादून की जनता को EVM और वीवीपीएटी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान को दिखाई हरी झंडी

देहरादून ।  आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं को EVM व वीवीपीएटी के प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण समेत लोगों को इनके प्रति जागरुक करने के लिए पूरे प्रदेश में इन दिनों एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने विश्वकर्मा भवन, सचिवालय देहरादून से 21 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मतदाताओं को EVM व वीवीपीएटी की जानकारी देने वाले अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा।। 

कांग्रेस का आरोप ,  सिर्फ भाजपा पार्षदों के निगम क्षेत्र में बन रहे हैं अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड 

लोगों को जागरुक करने संबंधी वाहनों को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा। मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी के प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण व जागरूकता के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चन रहा है। यह अभियान एक माह तक चलेगा। वीवीपीएटी बीयू व सीयू के साथ एक प्रिंटर की भांति होता है। इससे मतदाता देख सकते हैं कि उनका वोट किस प्रत्याशी को गया है। 


उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन ने बनाया 150 करोड़ की वसूली का 'ब्लू प्रिंट' , करोड़ों के बिल सरकारी विभागों पर बकाया 

वीवीपीएटी की प्रक्रिया से मतदाताओं को अवगत कराने के लिए उत्तराखण्ड के सभी गांवों में वाहन भेजे जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 2-2 वाहन लगाए गए है। कुछ क्षेत्रों में तीन वाहन भी लगाए गए हैं। इनका पूरा रूटचार्ट तैयार किया गया है। प्रत्येक दिन 3 से 4 गांवों को कवर किया जाएगा। हर गांव में ईवीएम व वीवीपीएटी का प्रेक्टीकल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक वाहन में 2 अधिकारी व 1 पुलिसकर्मी रहेगा।

उत्तराखंड में सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण जल्द  होगा लागू : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Todays Beets: