Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुर्गम इलाकों में तैनात अतिथि शिक्षकों की दिवाली होगी काली, दो महीनों से नहीं मिला वेतन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुर्गम इलाकों में तैनात अतिथि शिक्षकों की दिवाली होगी काली, दो महीनों से नहीं मिला वेतन

देहरादून। राज्य के दुर्गम इलाकों में अपनी सेवाएं देने वाले अतिथि शिक्षकों की दिवाली खुशियों वाली नहीं होगी। इन शिक्षकों को दो महीने के बाद भी तनख्वाह नहीं मिली है। अतिथि शिक्षक संघ के विवेक यादव का कहना है कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा है। वहीं डीएलएड कोर्स में पंजीकरण करा चुके बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को अब डीएलएड ब्रिज कोर्स के लिए अलग से पंजीकरण कराना होगा।

जारी नहीं हुए शासनादेश

गौरतलब है कि नैनीताल हाईकोर्ट ने 13 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों से जुड़ा एक अहम फैसला दिया था। कोर्ट के फैसले के बाद भी इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी नहीं किया गया है। माध्यमिक शिक्षक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव और प्रदेश मीडिया प्रभारी दौलत जगूडी के नेतृत्व में अतिथि शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से सचिवालय में मिला। 

ये भी पढ़ें-वाहनों में फर्जी बोर्ड लगाने वालों की खैर नहीं, मुकदमा दर्जकर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

शिक्षकों के साथ नाइंसाफी


अतिथि शिक्षक संघ ने अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति,एलटी मंडल काउंसिलिंग का आदेश जारी करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने से अधिक होने के बावजूद भी अभी तक करीब 4 हजार अतिथि शिक्षक बाहर हैं। अतिथि शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग ने कई शिक्षकों को दिवाली के मौके पर तोहफा दिया है लेकिन दुर्गम इलाकों में तैनात अतिथि शिक्षकों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है।

अलग से होगा पंजीकरण

डीएलएड कोर्स में पंजीकरण करा चुके बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को अब डीएलएड ब्रिज कोर्स के लिए अलग से पंजीकरण कराना होगा। इतना ही नहीं कोर्स में पंजीकरण तभी मान्य होगा जब वे पूर्व में दो साल के डीएलएड कोर्स के पंजीकरण को रद्द करेंगे। हालांकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने ऐसे शिक्षकों को पंजीकरण रद्द करने का मौका दिया है। ऐसे शिक्षक एनआइओएस स्टेट कोऑर्डिनेटर से अनुरोध कर पंजीकरण रद्द करा सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक प्रदीप कुमार रावत के मुताबिक डिग्री धारी शिक्षक, जिन्होंने दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है और साथ ही उनके द्वारा 4500 रुपये फीस भी जमा की गई है। ऐसे शिक्षकों को छह माह का ब्रिज कोर्स करना होगा, लेकिन इसके पहले उन्हें दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम से पंजीकरण रद कराना होगा। उन्होने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी पंजीकरण रद करवाने के लिए स्टेट कोऑर्डिनेटर एनआइओएस से संपर्क कर पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध कर सकते हैं।

 

Todays Beets: