Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में मिड डे मील के तहत केन्द्रीयकृत किचन की होगी स्थापना, हंस फाउंडेशन देगा पैसा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में मिड डे मील के तहत केन्द्रीयकृत किचन की होगी स्थापना, हंस फाउंडेशन देगा पैसा 

देहरादून। उत्तराखंड में मिड डे मील योजना के तहत केन्द्रीयकृत किचन प्रणाली की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। हंस फाउंडेशन ने इसके लिए रकम मुहैया कराने पर अपनी मंजूरी दे दी है। विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरिवन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई उत्तराखण्ड सरकार, अक्षय पात्र फाउण्डेशन एवं दि हंस फाउंडेशन की बैठक में इस बात पर मुहर लगा दी गई।

दिसंबर में होंगे दस्तखत

गौरतलब है कि हंस फाउंडेान द्वारा राज्य में 7 केन्द्रीयकृत किचन प्रणाली की स्थापना के लिए रकम अक्षयपात्र फाउण्डेशन को मुहैया कराने पर सहमति दी गई है। इसका सहमति पत्र 27 नवंबर, 2017 तक राज्य सरकार एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा दि हंस फाउण्डेशन, अक्षय पात्र एवं उत्तराखण्ड सरकार के बीच 27 दिसंबर 2017 तक एमओयू पर भी दस्तखत किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार ध्यान दें, 26 नवंबर की जगह 17 दिसंबर को होग...


12 जनवरी को होगा शिलान्यास

आपको बता दें कि स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि देहरादून में 12 जनवरी को केंद्रीयकृत किचन के शिलान्यास पर भी सहमति बन गई है। बैठक में उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित होने वाले केन्द्रीयकृत किचन के स्थानों के चयन और जमीन की उपलब्धता एवं केन्द्रीयकृत किचन प्रणाली योजना की स्थापना में व्यय होने वाली आवश्यक धनराशि को लेकर चर्चा हुई है। यहां बता दें कि बैठक में पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, हंस फाउंडेशन की प्रणोता माता मंगला, सीईओ ले. जनरल (सेनि) एसएम मेहता, अक्षय पात्र फाउंडेशन के भरत प्रभु, सुव्यक्त नरसिंह दास, सोनिया सूर्यवंशी, आश्रय तत्व दास, शिक्षा सचिव डॉ. भूपेंद्र कौर औलख, अपर सचिव आलोक शेखर तिवारी, एपीडी- एसएसए डॉ.मुकुल कुमार सती, जेडी-एमडीएम पीके बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

Todays Beets: