Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य सरकार पर 'हरदा' का तंज, कहा- सीएम तो अच्छे पर सरकार अच्छी नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य सरकार पर

देहरादून। राज्य की त्रिवेन्द्र रावत सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा तंज किया है। हरदा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र रावत खुद तो एक अच्छे मुख्यमंत्री हैं लेकिन उनकी सरकार अच्छी नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि बतौर सीएम उन्होंने कुछ अच्छे फैसले लिए लेकिन उन्हें सही तरीके से अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका, यही वजह है कि उनके एक साल का शासन बहुत अच्छा नहीं रहा है। बता दें कि कुछ निजी कारणों की वजह से हरीश रावत ने गैरसैंण में बजट सत्र के पहले दिन ही अपने सांकेतिक उपवास को टाल दिया है। हरदा ने कहा कि वे आगे सरकार का अलग-अलग मुद्दों पर विरोध करते रहेंगे। 

 

 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने त्रिवेन्द्र रावत की जमकर तारीफ की थी। अचानक वीडियो के वायरल होने से हरीश रावत खुद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए थे। लगातार पत्रकारों द्वारा त्रिवेन्द्र रावत के एक साल पुरानी सरकार पर सवाल पूछे जाने पर हरीश रावत ने कहा कि ‘इससे बुरा क्या होगा, उत्तराखंड के साथ जो इस एक साल के अंदर नहीं हुआ है। सरकार बिलकुल नाकारा साबित हुई है। हां, सीएम ने जरूर कुछ अच्छे कड़क प्रशासनिक निर्णय लिए हैं और मैंने उन निर्णयों की सार्वजनिक तारीफ भी की है।'

 


ये भी पढ़ें - प्रदेश से राज्यसभा के उम्मीदवार बलूनी का बड़ा बयान, कहा- न्यू इंडिया की तर्ज पर न्यू उत्तराखंड...

 

आपको बता दें कि रावत के वीडियो को कांग्रेस के खिलाफ हथियार बना रही भाजपा ने नए स्प्ष्टीकरण पर भी पलटवार किया। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो में सच बोलते हुए सीएम और सरकार की तारीफ की है उन्होंने अपने जीवन में पहली बार उन्होंने सच बोला है। अब जिस प्रकार की वो सफाई दे रहे हैं, वो पार्टीस्तर का दबाव भी हो सकता है। बहरहाल, मैं प्रयास करूंगा कि रावत को उनके जीवन की पहली सत्यवादिता के लिए उनके घर जाकर सम्मानित करूं।

 

Todays Beets: