Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कौलागढ़ के ‘हर्षमणि’ किसानों और युवाओं के लिए बने मिसाल, बारिश के पानी का संचय कर सिंचाई का दे रहे ज्ञान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कौलागढ़ के ‘हर्षमणि’ किसानों और युवाओं के लिए बने मिसाल, बारिश के पानी का संचय कर सिंचाई का दे रहे ज्ञान

देहरादून। बढ़ती आबादी और ताबड़तोड़ निर्माण के कारण सिंचाई के प्राकृतिक श्रोत खत्म होते गए। ऐसे में कौलागढ़ निवासी और ओएनजीसी से ग्रुप जनरल मैनेजर हेड कॉरपोरेट इंफ्रा स्ट्रक्चर के पद से सेवानिवृत्त 62 वर्षीय हर्षमणि व्यास ने बारिश के पानी को इकट्ठा कर सिंचाई करने की योजना बनाई। हर्षमणि व्यास आज प्रदेश के किसानों और युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल बन चुके हैं। उनका कहना है कि दूसरों को सीख देने से पहले खुद उस पर अमल करना बेहद जरूरी है। 

गौरतलब है कि बारिश के पानी को संचय करने की उपयोगिता को समझते हुए हर्षमणि व्यास ने करीब 20  साल पहले अपने कौलागढ़ स्थित आवास में 95 हजार लीटर क्षमता का रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनवाया जिसका उपयोग उन्होंने अपने 7 बीघा में फैले बगीचे की सिंचाई के लिए किया। पानी का इंतजाम होने के बाद व्यास ने अपने बगीचे में आम, लीची समेत सागौन, हल्दी और अदरक के पौधे लगाए। हर्षमणि का कहना है कि बरसों पहले उनके घर तक नहर का पानी आता था जिससे सिंचाई की जाती थी लेकिन बढ़ती आबादी और निर्बाध गति से हो रहे निर्माण के चलते पानी के कुदरती श्रोत जमीन में दबते चले गए। पानी की कमी होने से सभी पेड़-पौघे सूखने लगे। 

ये भी पढ़ें - सालों से आपदा की मार झेल रहे पिथौरागढ़ के इन गांवों का ‘अस्तित्व’ हो सकता है खत्म, पहाड़ों पर प...

यहां बता दें कि हर्षमणि व्यास ने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद प्रदेश में शुरू ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट के सेमिनारों में हिस्सा लिया जहां उन्हें बारिश के पानी की उपयोगिता के बारे में पता चला और उन्होंने अपने घर पर टैंक बनवाकर वर्षा जल का संचय कर उसे बगीचों के लिए उपयोग करना शुरू किया। पानी की सुविधा मिलने के बाद सूखे पड़े पौधों में नई जान आ गई। अब रोजाना बगीचे के सिंचाई के लिए वर्षा जल का ही इस्तेमाल किया जाता है।


अब हर्षमणि का मकसद बजट के अभाव में टिहरी गढ़वाल के सौड़ गांव में अधूरे पड़े नाल्द और चैकडैम को जनता की मदद से पूरा करवाना है ताकि इलाके के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ही वे बारिश के पानी को भी संचय करने के पारंपरिक तरीकों पर भी काम करना चाहते हैं। 

 

Todays Beets: