Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जालसाजी के जरिए जमीन खरीद मामले में फंस सकते हैं पूर्व डीजीपी, अब 26 नवंबर को होगी सुनवाई 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जालसाजी के जरिए जमीन खरीद मामले में फंस सकते हैं पूर्व डीजीपी, अब 26 नवंबर को होगी सुनवाई 

देहरादून। देहरादून के राजपुर इलाके में वन विभाग की जमीन को धोखाधड़ी कर खरीदने के मामले में राज्य के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू पर मुकदमा दर्ज कराने के प्रार्थना पर अब 26 नवंबर को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस प्रकरण को अब एसीजेएम कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। बता दें कि भाजपा के नेता रविंद्र जुगरान ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में परिवाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि उन्होंने वन विभाग की जमीन को जालसाजी कर खरीदा है। गौर करने वाली बात है कि एनजीटी ने भी पिछले दिनों उनपर अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई के आरोप में करीब 46 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा दाखिल किए गए परिवाद पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी। पुलिस की रिपोर्ट के बाद इस मामले की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में हुई थी अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अब इसे एससीजेएम की कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। इसकी सुनवाई अब 26 नवंबर को होगी। 

ये भी पढ़ें - स्थानीय निकाय चुनाव में बागियों ने बिगाड़ी कांग्रेस-भाजपा की बिसात, पाला बदलने वालों को होना प...


यहां बता दें कि राज्य के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू ने अपने पद पर रहते हुए राजपुर इलाके में वन विभाग की जमीन गैर कानूनी तरीके से खरीदी थी। भाजपा के नेता जुगरान ने बताया कि इस मामले में अब सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तिथि तय की गई है। गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई करवाई। इसके लिए उनपर एनजीटी ने 46 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। एनजीटी ने 1 महीने के अंदर जुर्माने की रकम प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में जमा करने के आदेश जारी करते हुए कहा था कि जुर्माने की रकम जमा नहीं कराने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। 

Todays Beets: