Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में हो रही बारिश बनी पहाड़ों के लिए खतरा, नैनीताल में हो रहा जबर्दस्त भूस्खलन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में हो रही बारिश बनी पहाड़ों के लिए खतरा, नैनीताल में हो रहा जबर्दस्त भूस्खलन

देहरादून। उत्तराखंड के कुदरत के कहर का शिकार पहाड़ हो रहे हैं। देहरादून में मंगलवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सड़कों पर गाड़ियों का लंबी कतार लग गई है। वहीं राज्य के मुख्य पर्यटन स्थल नैनीताल में बलिया नाले के किनारे बसे रईस होटल इलाके में जबर्दस्त भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ों से लगातार गिर रहे मलबे ने पहाड़ों के किनारे रहने वालों की परेशानियां काफी बढ़ा दी हैं। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी देहरादून से लेकर अन्य कई जिलों में बारिश के चलते छोटी-बड़ी सभी नदियां उफान पर आ गई हैं जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर भी पानी के तेज बहाव के बीच लोग जान जोखिम में डालकर अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए मजबूर हैं। 

ये भी पढ़ें - राज्य के 140 निजी स्कूलों को हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन पड़ा महंगा, अब होगी कार्रवाई 


यहां बता दें कि प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल में भी तेज बारिश के चलते पहाड़ों के दरकने का सिलसिला जारी है। यहां बलिया नाले के किनारे बसे रईस होटल इलाके में जबर्दस्त भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में नैनीताल के वजूद पर एक बड़ा खतरा मंडराने लगा है। सरकार की तरफ से भी पहाड़ों से होने वाले भूस्खलन को रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है। सरकार की कोशिशें सिर्फ इसकी जद में आने वाले परिवारों की पहचान कर उन्हें विस्थापित करने तक ही सीमित है। 

गौर करने वाली बात है कि कुछ दिनों पहले ही माल रोड के टूटने की घटना सामने आई थी और अब यह नई मुसीबत नैनीताल के वजूद पर सवाल उठाने लगी है। आपको बता दें कि नैनीताल का भविष्य बलिया नाले पर ही टिका है। यहां बड़े- बड़े स्रोतों से पानी का रिसाव हो रहा है जिसकी वजह से हो रहे भूस्खलन से हरिनगर और रईस होटल क्षेत्र में रहने वाले कई परिवारों पर संकट आ गया है।

Todays Beets: