Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आने वाले 24 घंटे उत्तराखंड पर भारी, इन पांच जिलों में हो सकती है भारी बारिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आने वाले 24 घंटे उत्तराखंड पर भारी, इन पांच जिलों में हो सकती है भारी बारिश

देहरादून। राज्य में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। लगातार बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। बारिश की वजह से चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक चमोली,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सरकार ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है।

इन इलाकों  में भारी बारिश के आसार

गौरतलब है कि मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए एहतियात बरतने को कहा है। इसके साथ ही आपदा की स्थिति में जिला इमरजेंसी आॅपरेशन सिस्टम को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने चारधाम यात्रियों और स्थानीय प्रशासन को सावधान रहने की सलाह दी है।

मैदानी इलाकों  में राहत

राज्य में हो रही बारिश के चलते जहां पहाड़ी इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं वहीं मैदानी इलाकों में लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है। बारिश होने से देहरादून का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। इसी प्रकार पंतनगर (36.6 डिग्री सेल्सियस) में भी तापमान सामान्य पर है। 


ये भी पढ़ें -  जागेश्वर धाम से लौट रही बस पर बोल्डर गिरा, 5 श्रद्धालुओं की मौत,10 घायल

यात्रा सुरक्षित बनाने के प्रयास

सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। भूस्खलन के कारण बाधित हो रहे मार्गों को खोलने के लिए पूरा तंत्र सतर्क है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों से अपील की है कि यात्री बिना किसी भय के चारधाम यात्रा करें। उन्होंने अपने बयान में कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा के लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पांडुकेश्वर के नजदीक बाधित मार्ग को तत्काल खोल दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और बीआरओ की टीमें हर पल तैनात हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है।  

Todays Beets: