Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कैलाश नदी के तेज बहाव में किसान बहा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कैलाश नदी के तेज बहाव में किसान बहा

देहरादून। राज्य में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में सभी नदियां उफान पर हैं। ऊधमसिंह नगर में कैलाश नदी में एक किसान के बह जाने की खबर है फिलहाल एनडीआरएफ की टीम किसान की तलाश में जुटी हुई है। वहीं देहरादून में भी रिस्पना नदी के उफान पर होने की वजह से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार बारिश ने शहर के नालों की सफाई के नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। ऋषिकेश में भी लगातार भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे पर गाड़ियों का जाम लगा हुआ है। 

गौरतलब है कि देर रात शुरू हुई बारिश ने नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। बारिश से पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। दुकानों में भी पानी घुस जाने की वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, चकराता रोड स्थित दून स्कूल की भी दीवार बारिश के चलते ढह गई। वहीं तपोवन के लाडपुर में एक कार नाले में बह गई।

ये भी पढ़ें - उत्तरकाशी में गुरु-शिष्य परंपरा हुई तार-तार, शिक्षक के उत्पीड़न से परेशान छात्र ने की आत्महत्या


यहां बता दें कि उत्तरकाशी में सरयू नदी और ऊधमसिंह नगर में कैलाश नदी पूरे उफान पर है। गुरुवार को ऊधमसिंह नगर में एक किसान के पानी के तेज बहाव में बह जाने की खबर है, हालांकि एनडीआरएफ की टीम किसान की तलाश में जुटी है लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है। वहीं पिथौरागढ़ के मुनस्याररी इलाके मंे भी भारी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने कहा कि सुरक्षा के अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। लगातार बारिश के चलते पहाड़ों से होने वाले भूस्खलन ने चारधाम यात्रियों की परेशानियों मंे और इजाफा कर दिया है। खबरों के अनुसार गंगोत्री हाईवे पर अब तक करीब 20 बार भूस्खलन हो चुका है जिसके चलते हाईवे को कई घंटों के लिए बंद रखा गया है। 

 

Todays Beets: