Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय बना अखाड़ा, कर्मचारियों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय बना अखाड़ा, कर्मचारियों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट

देहरादून। उत्तराखंड का हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय शुक्रवार की दोपहर अखाड़े में तब्दील हो गया। विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कर्मचारियों ने देहरादून डीएवी से पहुंचे छात्रों को खदेड़कर बाहर निकाल दिया। बीच बचाव करने मौके पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों की झड़प होने की खबर है। छात्र विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। छात्रों का कहना है कि मार्कशीट में हो रही त्रुटियों, स्पेशल बैक पेपर, जल्द सभी परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को देहरादून के डीएवी काॅलेज के छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे थे।

गौरतलब है कि डीएवी काॅलेज के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने अपनी बातें रखना चाह रहे थे लेकिन कर्मचारियों से किसी बात को हुई बहस हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ही पक्षों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है। 

ये भी पढ़ें - अतिक्रमण से प्रभावित हुए लोगों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, सीएम से की मुआवजा देने की मांग


यहां बता दें कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों में आपसी सामंजस्य न होने से छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय में कहीं छात्र तो कहीं कर्मचारी आंदोलित हैं, जिससे वहां अव्यवस्थाएं हावी है जिसका सीधा प्रभाव पठन-पाठन पर पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी और छात्र परिसर की खराब हालत के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। 

आपको बता दें कि छात्रों ने बीएड में अनुतीर्ण हुए छात्रों के एमएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का भी मुद्दा उठाया था। बता दें कि नियमों के अनुसार बीएड की परीक्षा में उतीर्ण हुए छात्र ही एमएड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं लेकिन कर्मचारियों के आपसी सामंजस्य की कमी के कारण ये छात्र परीक्षा में बैठ गए और पास भी हो गए। एमएड में प्रवेश के लिए जब इन्हें बीएड के अंतिम वर्ष की अंकतालिका नहीं दिखा पाने पर बाहर कर दिया गया। 

Todays Beets: