Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गोमुख में बनी झील और जमा मलबे पर हाईकोर्ट सख्त, कहा-हर 3 महीनों में रिपोर्ट देनी होगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गोमुख में बनी झील और जमा मलबे पर हाईकोर्ट सख्त, कहा-हर 3 महीनों में रिपोर्ट देनी होगी

देहरादून। गोमुख में बने अस्थाई झील और वहां जमा मलबे पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने वाडिया शोध संस्थान के वैज्ञानिकों को इसरो की मदद से वहां का दौरा कर हर 3 महीने में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। बता दें कि दिल्ली के निवासी अजय गौतम ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति के एम जोसफ और न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि अगर वहां अस्थाई झील तैयार हुई है और मलबा जमा हुआ है तो इसे वैकल्पिक तरीके से हटाया जाना चाहिए। 

गौरतलब है कि पिछले साल ही गोमुख के करीब ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूट गया था जिसके बाद वहां अस्थाई झील का निर्माण हो गया था। गर्मी की शुरुआत के बाद झील तो सूख गई लेकिन पानी की वजह से बने गड्ढे और वहां जमा हुए मलबे ने राज्य की मुसीबतें और बढ़ा दी है। याचिकाकर्ता ने कहा था कि इससे केदारनाथ की जैसी आपदा हो सकती है। 

ये भी पढ़ें - प्रवासी पक्षियों का आसन वेटलैंड से हो रहा मोहभंग, मानवीय दखल के चलते घट रही तादाद 


यहां बता दें कि याचिकाकर्ता ने कहा कि उस समय झील का निरीक्षण व सर्वेक्षण किया गया जब झील पूरी तरह बर्फ से ढंकी हुई थी जबकि सही मायनों में निरीक्षण मई-जून में किया जाना चाहिए था। अजय गौतम की याचिका में कहा गया था कि ग्लेशियर के पिघलने से वहां झील बन गई थी और इससे गंगा के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो गया है। कोर्ट ने वैज्ञानिकों को हर 3 महीनों में गोमुख का दौरा कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।  

Todays Beets: