Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में कृषि की गिरती हालत पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता, अब तक 2 लाख किसानों ने छोड़ी खेती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में कृषि की गिरती हालत पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता, अब तक 2 लाख किसानों ने छोड़ी खेती

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लगातार कम होती खेती और खेतिहर मजदूरों की संख्या पर नैनीताल हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि राज्य में खेती और और खेतों का क्षेत्रफल लगातार कम होता जा रहा है। बता दें कि राज्य में खेती के लिए सुविधाओं की कमी और रोजगार के अवसर कम होने की वजह से ज्यादातर लोगों ने गांवों से पलायन कर लिया है। कोर्ट के आंकड़ों के अनुसार,  पर्वतीय क्षेत्र से पलायन करने वाले कृषकों की संख्या दो लाख 26 हजार 950 हो चुकी है।

गौरतलब है कि पहाड़ों में एक तो खेती वाली जमीन की ही काफी कमी है। वहीं  दूसरी ओर उपलब्ध जमीनों मंे से 12 फीसदी जमीन पर ही सिंचाई की सुविधा है और 68 फीसदी से ज्यादा जमीन बारिश के भरोसे ही है। ऐसे में किसानों ने अपनी खेती छोड़नी शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड पर मौसम की मार बरकरार, बद्रीनाथ हाईवे बंद होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ीं

यहां बता दें कि उत्तराखंड के खेती को सबसे ज्यादा नुकसान जंगली जानवरों ने पहुंचाया है। राज्य से खेती के प्रति लोगों के कम होते लगाव पर चिंता  बताते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि किसानों को उनके काम के प्रति वापस लाने के लिए उनकी पैदावार का उचित दाम दिया जाए।  


गौर करने वाली बात है कि कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में इन सब कारणों से कृषि की हालत इतनी गंभीर हो चुकी है कि बीते वर्षों में अल्मोड़ा से 36401, पौड़ी से 35654, टिहरी से 33689, पिथौरागढ़ से 22936, देहरादून से 20625, चमोली से 18536, नैनीताल से 15075, उत्तरकाशी से 11710, चंपावत से 11281, रुद्रप्रयाग से 10970 और बागेश्वर से 10073 कृषक पलायन कर चुके हैं।

 

Todays Beets: