Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाईकोर्ट ने सरकार को दिया एक और झटका, निर्वाचित प्रतिनिधियों की देखरेख में ही दिए निकाय चुनाव कराने के आदेश 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाईकोर्ट ने सरकार को दिया एक और झटका, निर्वाचित प्रतिनिधियों की देखरेख में ही दिए निकाय चुनाव कराने के आदेश 

नैनीताल। उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर असमंजस में फंसी सरकार को हाईकोर्ट ने एक और झटका दिया है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को चुनाव निर्वाचित अधिकारियों की ही देखरेख में करवाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मई में उत्तराखंड सरकार ने निकाय बोर्ड को भंग कर दिया था और डीएम को इसका प्रशासक नियुक्त किया था। इसके बाद जसपुर निकाय के चेयरमैन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि निकाय के चुनाव समय पर करवाने  के लिए निर्वाचित अधिकारियों को ही वहां तैनात किया जाए। इसके लिए उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का हवाला भी दिया था।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने 2 मई को निकाय बोर्ड को भंग कर डीएम को प्रशासक नियुक्त किया था। जसपुर के चेयरमैन मोहम्मद उमर ने याचिका दायर कर सरकार की अधिसूचना को चुनौती दी। याचिका में समय पर निकाय चुनाव कराने तथा तब तक निर्वाचित बोर्ड को कामकाज करते रहने देने का आग्रह किया था। याचिका में उत्तर प्रदेश में 2015 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के ऐसे ही फैसले का जिक्र किया गया है। संवैधानिक स्थिति भी यही है कि निकायों में डीएम के स्थान पर अधिशासी अधिकारी ही प्रशासक होंगे और चुनाव होने तक निर्वाचित प्रतिनिधियों की देखरेख में काम करेंगे।

ये भी पढ़ें - लक्सर में बदमाशों ने सरेबाजार एक युवक को चाकुओं से गोदा, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में


न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद सरकार की दो मई की अधिसूचना को स्थगित कर दिया और अंतरिम आदेश पारित करते हुए अधिशासी अधिकारी को प्रशासक बनाने व निर्वाचित प्रतिनिधियों की देखरेख में उन्हें काम करने के आदेश पारित किए हैं। कोर्ट ने सरकार से इस मामले में तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। अधिवक्ता संजय भट्ट ने बताया कि कोर्ट ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार तो नहीं दिया है, अलबत्ता प्रशासक बनाए गए अधिशासी अधिकारी उनकी देखरेख में काम करेंगे।

गौर करने वाली बात है कि 2015 में उत्तर प्रदेश में भी उत्तराखंड के निकाय चुनावों जैसी ही स्थिति बनी थी। मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए जिलाधिकारी के बजाय निकायों के ईओ को प्रशासक नियुक्त कर दिया था। साथ ही प्रशासकों को निर्वाचित प्रतिनिधियों की देखरेख में ही काम करने का आदेश पारित किया था। नैनीताल हाई कोर्ट ने इसी आदेश को अंतरिम आदेश में आधार बनाया है। 

Todays Beets: