Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मरीजों को अब बार-बार नहीं आना पड़ेगा अस्पताल, जरूरी दवाओं की होगी ‘होम डिलीवरी’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मरीजों को अब बार-बार नहीं आना पड़ेगा अस्पताल, जरूरी दवाओं की होगी ‘होम डिलीवरी’

देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने भरपूर प्रयास कर रही है। अब रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों की दवाई लेने वाले मरीजों को बार-बार अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। सरकार नियमित रूप से दवाई खाने वाले मरीजों का सर्वे कर उन्हें डाक और दूसरे माध्यमों से घर पर ही दवाई उपलब्ध कराएगी। सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के लाखों लोगों को मिलेगा। 

गौरतलब है कि सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत तैयार की जाने वाली इस योजना में पहले फैमिली हेल्थ का सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के तहत राज्य के हर परिवार का डेटा बेस तैयार होगा। इसके आधार पर अलग-अलग बीमारियों के मरीजों का चार्ट तैयार होगा। जिससे सरकार को यह पता चल सके कि राज्य में किस बीमारी के कितने मरीज हैं। इस सर्वे के आधार पर सरकार स्वास्थ्य की प्राथमिकताएं भी तय कर सकेगी। सामान्य बीमारियों के डाटा के साथ ही इससे डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी संक्रामक बीमारियों के आंकड़े भी सामने आएंगे। 

ये भी पढ़ें - कैलास मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालु पहली बार कर सकेंगे हेली सर्विस का इस्तेमाल, खर्चे पर असमंज...


यहां गौर करने वाली बात है कि सरकार की तरफ से यूनिवर्सल कार्ड योजना शुरू की जा रही है जिससे करीब 22 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार भी लोगों को अपनी तरफ से बीमा सुविधा देगी लेकिन अभी उसकी राशि तय नहीं की गई है। अब मरीजों का सर्वे कराने के बाद उनके लिए ई-कार्ड तैयार किया जाएगा इसके बाद एनएचएम के तहत इन सभी मरीजों को उनके घरों पर ही दवाई पहुंचाने का काम शुरू किया जाएगा। 

 

Todays Beets: