Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया पर्यटन स्वरोजगार योजना का दायरा , होटल और   एडवेंचर उद्योग समेत कई कार्यों में मिलेगी सब्सिडी

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया पर्यटन स्वरोजगार योजना का दायरा , होटल और   एडवेंचर उद्योग समेत कई कार्यों में मिलेगी सब्सिडी

देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसके अंतर्गत होटल तथा एडवेंचर उद्योग की अन्य विधाओं को भी शामिल कर लिया गया है। पर्यटन स्वरोजगार संशोधन नियमावली 2018 के पश्चात उद्यमियों को कयाक तथा नाव संचालन,  टेरेन  बाइक,  स्टार्गेजिंग, बर्ड वाचिंग तथा ट्रैकिंग संबंधी उपकरण आदि की खरीद तथा हर्बल टूरिज्म, फ्लोटिंग होटल के निर्माण,  बेकरी की स्थापना और कैरावन अथवा मोटर होम टूरिज्म के कार्यों के लिए सब्सिडी दी जाएगी। 

पिथौरागढ़ में पंचाचुली के जंगलों में लगी भीषण आग, वन रेंजरों को काबू पाने के निर्देश

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बाबत कहा कि स्वरोजगार योजना का दायरा बढ़ने से राज्य में स्थानीय स्वरोजगार को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं सरकार की इस नई व्यवस्था से स्थानीय लोगों की इन नए व्यवसायों के प्रति रुचि बढ़ेगी और राज्य में पर्यटन सुविधाओं विशेष रूप से साहसिक गतिविधियों को विस्तार दिया जा सकेगा।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तराखंड को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्यों का पुरस्कार, आॅर्गेनिक उत्पादों को भी मिला बढ़ावा

उन्होंने कहा कि योजना का विस्तार होने से राज्य में पर्यटन सुविधाएं व्यापक रूप से स्थापित की जा सकेगी। नई पर्यटन विधाओं का विकास होने से पर्यटकों का राज्य की ओर आकर्षण बढ़ेगा। साथ ही राज्य सहायता मिलने से पर्वतीय क्षेत्रों में साहसिक गतिविधियों में स्थानीय युवाओं का रुझान बढ़ेगा और पलायन जैसी समस्याओं पर  लगाम कसी जा सकेगी।


पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, राष्ट्रपति तक पहुंचा मामला

इसी क्रम में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त किसी क्षेत्र विशेष के आकर्षणों एवं विशेषताओं के अनुरूप यदि कोई अभिनव परियोजना किसी आवेदक द्वारा प्रस्तुत की जाती है तो जिला स्तरीय समिति द्वारा इस पर विचार किया जाएगा ।  इसे योजना में सम्मिलित करने हेतु अपनी संस्तुति के साथ उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जाएगा।

गैरसैंण में सत्र के आयोजन पर सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का विरोधाभासी बयान, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

उन्होंने कहा कि संशोधन के पश्चात अब राज्य के उद्यमी योजना अंतर्गत कयाक एवं नावों का क्रय कर सकेंगे। पर्वतीय मार्गों पर यात्रा की अधिकता को देखते हुए कैरावन/ मोटर होम टूरिज्म को इस योजना में सम्मिलित किया गया है। इसके साथ ही कुछ विशेष संग्रहालय अथवा सोविनियर केंद्र भी अब योजना के अंतर्गत स्थापित किए जा सकेंगे।

शिक्षा विभाग के अधिकारी भी फंसे मी टू प्रकरण में, मंत्री ने जांच से किया इंकार

Todays Beets: