Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिन गुरु कैसे शुरू होगा देवभूमि के स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र, यूपी मूल के 150 शिक्षकों को रोका गया 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिन गुरु कैसे शुरू होगा देवभूमि के स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र, यूपी मूल के 150 शिक्षकों को रोका गया 

देहरादून। गर्मी की छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे लेकिन शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार आने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। बता दें कि अल्पकालिक शिक्षकों की भर्ती के मामले पर हाईकोर्ट में 27 जून को सुनवाई होनी है। ऐसे में सरकार शिक्षकों की भर्ती संबंधी कोई भी फैसला नहीं ले सकती है। राज्य में शिक्षकों के कुल 6 हजार पद खाली पड़े हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिथि शिक्षकांे की सेवाएं भी समाप्त हो चुकी हैं। शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यूपी मूल के 150 शिक्षकों को वापस जाने से रोक दिया है। 

छात्रों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

गौरतलब है कि राज्य की स्कूली शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों की कमी के चलते खस्ताहालत में हैं। ऐसे में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं भी खत्म होने से सरकार के सामने इसे पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती है। गर्मी की छुट्टियों के बाद अब 1 जुलाई से सभी स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत से ही शिक्षकों का संकट गहराने की आशंका बढ़ गई है। अल्पकालिक शिक्षकों की भर्ती का मामला कोर्ट में है। इस पर 27 जून को सुनवाई होनी है। पिछली सरकार की अल्पकालिक भर्ती नियमावली भी कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में जुलाई के पहले सप्ताह से शिक्षकों की तैनाती मुश्किल ही लग रही है। इन सबका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड का यह ‘लाल’ अब करेगा हवा से बातें, देश के आठ लाख छात्रों में हुआ चयन


शिक्षकों की तैनाती में होगी देरी

शिक्षा व्यवस्था ज्यादा खराब न हो इसके लिए शिक्षा महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी के आदेश के बाद यूपी मूल के करीब 150 शिक्षकों के मामले में कार्रवाई रोक दी गई है। आपको बता दें कि इन शिक्षकों को वापस जाने के लिए एनओसी मिल चुकी है। ये कुछ दिनों के भीतर कार्यमुक्त हो जाएंगे। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति का मामला कोर्ट में है। सरकार की कोशिश थी कि 1 जुलाई से सभी स्कूलों में शिक्षक तैनात कर दिए जाएं लेकिन अब इसमें थोड़ा समय लगेगा। 

 

Todays Beets: