Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में तैनात आईएएस के पास करोड़ों की संपत्ति और 1 करोड़ के हीरे का खुलासा, होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में तैनात आईएएस के पास करोड़ों की संपत्ति और 1 करोड़ के हीरे का खुलासा, होगी कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड में तैनात एक आईएएस अधिकारी के पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। आयकर विभाग ने उस अधिकारी की प्राथमिक जांच पूरी कर ली है और कार्रवाई के लिए ऊपर के अधिकारियों की इजाजत लेनी बाकी है। बताया जा रहा है कि अपर सचिव के पद पर तैनात इस अधिकारी के पास 16 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही उसके यूपी निर्माण निगम के एक ठेकेदार के साथ संबंध रहे हैं। यही नहीं उनके परिवार के सदस्यों का ठेकेदार के फर्म में हिस्सेदारी का भी पता चला है। अब आयकर विभाग की तरफ से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में हो रही पत्थरों की बरसात, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

अब आयकर विभाग की तरफ से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जांच में अफसर के पास 16 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का पता चला है। अफसर के परिवारवालों के नाम पर भी कई संपत्ति अर्जित की गई हैं।अफसर के विभाग से जुड़े कांट्रेक्टरों ने उनके परिवारवालों को लाखों की रकम खातों में दी है। हालांकि आयकर को पड़ताल के दौरान बताया गया कि यह रकम कर्ज में ली गई है। जांच में पता लगा है कि आईएएस अफसर के पास करीब एक करोड़ रुपये के हीरे हैं।  इसके अलावा देहरादून शहर के बीचों-बीच  करोड़ों रुपये की कोठी किसी और के नाम पर दर्ज है। आयकर ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की अनुमति मिलती है तो कई बेनामी संपत्तियां सामने आएंगी।


सेवानिवृत्त आईएएस जांच के दायरे में 

जांच में एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की नाम भी इसमें सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस अधिकारी को एक साल के अंदर अलग-अलग श्रोतों से करीब 5 करोड़ रुपये दिए गए।

 

Todays Beets: