Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा नेता अनिल गोयल पर कस सकता है आयकर विभाग का शिकंजा, 10 करोड़ी बंगले का खुलासा  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा नेता अनिल गोयल पर कस सकता है आयकर विभाग का शिकंजा, 10 करोड़ी बंगले का खुलासा  

देहरादून। भाजपा नेता अनिल गोयल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आयकर विभाग को पता चला है कि उनका बंगला 10 हजार वर्गफीट में बन रहा है। बंगला निर्माण पर खर्च के बारे में पूछे जाने पर नेताजी ने कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि बंगले की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। गौर करने वाली बात है कि शुक्रवार से ही आयकर विभाग अनिल गोयल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शनिवार को उनके ठिकानों से 70 लाख रुपये कैश के अलावा 3 किलो सोना बरामद किया था।

गौरतलब है कि भाजपा नेता और उनके पार्टनर के ठिकानों पर छापेमारी से राज्य में पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आयकर विभाग की पड़ताल में अब इस बात का खुलासा हुआ है कि एमकेपी के करीब उनके आवास के पीछे 10 हजार वर्गफीट जमीन पर उनका बंगला बन रहा है। विभाग ने इस बंगले की कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई है। आयकर विभाग को गोयल की हार्डवेयर दुकान में करोड़ों के ऐसे स्टाॅक मिले हैं जिसका उनके पास कोई हिसाब नहीं है। 

ये भी पढ़ें - सपा-बसपा गठबंधन में पीछे छूटी कांग्रेस को मिला शिवपाल का साथ, कहा- साथ आने को तैयार


यहां बता दें कि शुक्रवार की शाम से ही आयकर विभाग की 13 टीमों ने अनिल गोयल और उनके पार्टनरों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। शनिवार को टीम को 70 लाख रुपये कैश और 3 किलो सोना भी उनके घर से मिला था। गौर करने वाली बात है कि कार्रवाई के दौरान अनिल गोयल के छोटे भाई अजय गोयल तो पहले से ही अस्पताल में भर्ती थे, अब उनके पार्टनर नरेश गर्ग भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। आयकर विभाग को उमंग साड़ी नाम के खातों से जुड़ी दो अकाउंट बुक के सेट मिले हैं। अब विभाग के द्वारा इनकी भी जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि अनिल गोयल के सीए नवीन गुप्ता इस पूरे लेनदेन सूची उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। ऐसे में उनके आचरण की भी जांच शुरू कर दी गई है। अगर उनका आचरण सही नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ अभियोजन पंजीकृत किया जाएगा।

Todays Beets: